Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

जियो के ९० प्रतिशत ग्राहकों ने ली प्राइम मेंबरशिपः रिपोर्ट

रिलायंस जियो के नाम एक और रिकोर्ड जुड़ गया हैं । बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंचे की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई हैं । अध्ययन के अनुसार जियो के करीब ७६ प्रतिशत ग्राहक उसकी इस प्रचारात्मक योजना के खत्म होने के बाद भी इसकी सेवाओं को जारी रखने की इच्छा रखते हैं । इस रिपोर्ट के अनुसार केवल ७६ प्रतिशत जियो यूजर्स इसकी सर्विस आगे भी जारी रखना चाहते हैं । जबकि ९० फीसदी जियो यूजर्स ने फ्री प्रमोशनल ऑफर खत्म होने के बाद इसकी प्राइम मेबरशिप ली । रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि ८० प्रतिशत यूजर्स के पास केवल एक जियो सिम है और ८४ प्रतिशत के पास मंथली टोपअप भी करा चुके हैं । यूजर्स ने सबसे ज्यादा ३०३ रुपये या ३०९ रुपये के पैक का रिचार्ज कराया सिर्फ ५ फीसदी यूजर्स ही रिलायंस के लिए फोन बनाने वाली कंपनी लाइफ का मोबाइल यूजर कर रहे हैं । जबकि ४० फीसदी यूजर्स सैमसंग और ७ फीसदी यूजर्स आईकोन में जियो सिम चला रहे हैं । यह ऑनलाइन सर्वे जून के मध्य में ऑनलाइन सर्वे के आधार पर जारी हुई हैं । इस सर्वे में १००० लोगों को शामिल किया गया था । ये ग्राहक बाजार के पूरे फलक का नहीं बल्कि मध्यम और उच्च श्रेणी के उपयोगकर्ता हैं । दूरसंचार विनियामक ट्राई की एक रिपोर्ट के अनुसार दूरसंचार बाजार में पिछले साल पांच सितम्बर को कदम रखने वाली इस कंपनी के ग्राहकों की संख्या इस साल अप्रैल के अंत तक ११.२ करोड़ तक पहुंच गयी थी ।

Related posts

सेंसेक्स 68 अंक लुढ़का

aapnugujarat

1 करोड़ रुपए की नकद निकासी पर कटेगा 2% TDS

aapnugujarat

મંદી ભારતને ચારેય તરફથી ભરડો લઈ લેશે : રથિન રોય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1