Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

आईएस से दुनिया में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ रही हैं नफरत

सोमवार रात एक मस्जिद के बाहर मुसलमानों पर हुआ हमला इस किस्म की अकेली घटना नहीं है । पिछले कुछ समय में ब्रिटेन सहित दुनिया के कई देशों में मुसलमानों के खिलाफ हिशा और उन्हें परेशान किए जाने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं । जब के ब्रिटेन के अंदर आईएसआईएस से प्रेरित स्टाइल से होने वाले आतंकी हमलों में वृद्धि हुई हैं । तब से यहां रहने वाले मुसलमानों के खिलाफ नफरत व हिंसा की घटनाओं में भी पांच गुना इजाफा हुआ हैं। यहां रहने वाले मुस्लिम अपने ओर अपने परिवार के लिए डरे हुए हैं । सीधे शब्दों में कहे, तो आईएसआईएस के अपराधों की सजा निर्दोष मुसलमानों को मिल रही हैं । रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें जगह-जगह लोगों की नफरत का शिकार होना पड़ रहा हैं । जून की बात करे तो इसी महीने ब्रिटेन में एक मुस्लिम महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि किसी ने थैले में उल्टी करके उस थेले को उनकी कार पर फेंक दिया । हिजाब पहनने के कारण महिला के मुस्लिम होने की पहचान स्वाभाविक तौर पर हो रही थी । उमर फारुख मस्जिद में प्रार्थना करने गए कई मुसलमानों ने देखा कि उनकी कार के उपर सुअर का मीट लगा हैं । मालूम हो कि इस्लाम में सुअर से परहेज किया जाता हैं । कई मुस्लिम परिवारों ने धमकी भरी चिट्ठियां मिलने की शिकायत की हैं । इन चिट्ठियों में लिखा होता है अब इस देश में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं हैं । कई मुसलमानों का कहना है कि उनके उपर थूक फेंका गया हैं । ब्रिटेन में रह रहे कई मुस्लिमों का कहना है कि उन्हें उनके पहनावे और प्रार्थना के अलग तरीके के कारण हिंसा व नफरत का शिकार होना पड़ रहा हैं । इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि इस्लामिक स्टेट जैसेस बर्बर आतंकी संगठन भी हैं ।

Related posts

કુલભૂષણ જાધવ કેસમાં પાકિસ્તાને કર્યો સેલ્ફ ગોલ, ભારતનો કેસ વધુ મજબૂત

aapnugujarat

धारा 370 पर तिलमिलाए पाक को चीन का भी नहीं मिला सहारा

aapnugujarat

ક્રૂઝ મિસાઇલ જિરકોનનું રશિયાએ સફળ પરીક્ષણ કર્યું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1