Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

पेटीएम पर डिजिटल गोल्ड की ग्रोथ १०० प्रतिशत बढ़ी

मोबाइल वॉलिट कंपनी पेटीएम ने इस साल २७ अप्रैल को डिजिटल गोल्ड लॉन्च किया था । कंपनी को डिजिटल गोल्ड की सेल्स में मासिक आधार पर १०० फीसदी की ग्रोथ मिली हैं । कंपनी ने सरकारी कंपनी एमएमटीसी के साथ अपने वॉलिट के जरिए २४ कैरेट ९९९.९ शुद्धता वाले गोल्ड की बिक्री के लिए समझौता किया था । इस स्कीम में पेटीएम को युवाओं की काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही हैं। पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट कृष्णा हेगड़े ने कहा कि डिजिटल गोल्ड कस्टमर्स की बड़ी तादाद २५ से ३५ साल के युवाओं की हैं । फ्लेक्सिबिलिटी और कम टिकट प्राइस के चलते इसकी ओर अट्रैक्ट हो रहे हैं । कन्ज्यूमर्स पेटीएम वॉलिट के जरिए १ रुपये तक की खरीदारी कर सकते हैं । यह पूरी तरह से सिक्योर्ड और इश्योर्ड एमएमटीसी पैंप के वॉलिट्‌स में होता है । कंपनी १ ग्राम से ज्यादा वजन वाले गोल्ड की डिलिवरी कस्टमर्स के अड्रैस पर भी करती हैं । इस साल अक्षय तृतिया को लॉन्च होने के बाद से पेटीएम अपने वॉलिट एप्लिकेशन के जरिए १०० किलो डिजिटल गोल्ड की बिक्री कर चुकी हैं । हालांकि स्मार्टफोन बेस्ड वोलिट एप्लिकेशन का यूजर्स ज्यादातर पेमेन्ट के लिए इस्तेमाल करते हैं । लेकिन पेटीएम खुद को हर तरह की सर्विसेज देने वाली कंपनी के तोर पर युवाओं के बीच में स्थापित करना चाहती हैं । हेगड़े के मुताबिक देश की ४० करोड की युवा आबादी का देश के इंटरनेट बेस में ६१ फीसदी हिस्सा है, ये डिजिटल गोल्ड को एक सेविग्स ओप्शन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं । क्योंकि इसमें सुविधा सिक्योरिटी और अट्रैक्टिव प्राइसिंग का फैक्टर जुड़ा हुआ है। पेटीएम का यूजर बेस २.२५ करोड़ हैं ।

Related posts

હવે ડેબિટ કાર્ડ ટ્રાન્ઝેક્શનને તર્કસંગત બનાવવાની તૈયારી

aapnugujarat

બેલ્જિયમે નીરવ મોદીનાં બે બેંક ખાતાં ફ્રિઝ કર્યાં

aapnugujarat

આરબીઆઈ બોર્ડની બેઠક ૧૪ ડિસેમ્બરે મળશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1