Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

राम मंदिर निर्माण का काम रामनवमी से शुरू करने की तैयारी

सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है । माना जा रहा है कि अगले साल २ अप्रैल को भगवान राम के जन्मदिन रामनवमी के दिन एक विशेष कार्यक्रम में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो सकता है । इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि राम मंदिर के निर्माण के लिए टाइमलाइन सुप्रीम कोर्ट के ९ नवंबर के आदेश के मुताबिक ही है । इस आदेश में कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया था । यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह राम मंदिर का शिलान्यास हो या नहीं, क्योंकि वर्ष १९८९ में राम मंदिर का शिलान्यास हो चुका है । सरकारी सूत्रों ने बताया कि मंदिर बनाने में दो से तीन साल का समय लग सकता है । सूत्रों ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने अयोध्या के जिलाधिकारी से पांच एकड़ जमीन के लिए ३-४ वैकल्पिक स्थलों की पहचान करने के लिए कहा है । अहम लोकेशन वाला भूखंड सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए दिया जाएगा ।
सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक विवादित २.७७ एकड़ जमीन प्रस्तावित ट्रस्ट को सौंपने और पांच एकड़ जमीन सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को देने का काम एक साथ होना है । वक्फ बोर्ड इसी महीने तय करेगा कि क्या वह पांच एकड़ जमीन लेगा और अगर हां तो कहां की जमीन लेगा । राम मंदिर ट्रस्ट दूसरे बड़े मंदिरों की तरह सोमनाथ ट्रस्ट, अमरनाथ श्राइन बोर्ड या माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तर्ज पर बन सकता है । केंद्र को विवादित स्थल के आसपास अधिग्रहीत ६२.२३ एकड़ जमीन के बाकी हिस्से का कब्जा प्रस्तावित ट्रस्ट को सौंपना होगा । जमीन का ४३ एकड़ हिस्सा राम जन्म भूमि न्यास (क्रहृक्च) से अधिग्रहीत किया गया था, इसलिए ट्रस्ट में न्यास का भी प्रतिनिधि हो सकता है ।
न्यास ने अधिग्रहण के समय जमीन के लिए सरकार से कोई मुआवजा नहीं लिया था । बाकी २० एकड़ जमीन पर मानस भवन, संकट मोचन मंदिर, कथा मंडप और जानकी महल जैसे निकायों का मालिकाना हक है । केंद्र सरकार ने ६२.२३ एकड़ जमीन उसके मूल भूस्वामियों को लौटाने की इजाजत के लिए इसी वर्ष जनवरी में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था । अब उम्मीद की जा रही है कि क्रहृक्च और दूसरे पक्ष अपनी जमीन राम मंदिर और उससे संबंधित दूसरे महत्वपूर्ण निर्माण के लिए दान में दे सकते हैं । क्रहृक्च के पास मंदिर निर्माण के लिए लगभग १.८ लाख पत्थरों के स्तंभ तैयार हैं, जिन्हें वह प्रस्तावित ट्रस्ट के हवाले कर सकता है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य का प्रशासनिक प्रमुख होने के नाते प्रस्तावित ट्रस्ट का सदस्य बनने से मना कर सकते हैं । वह इसकी जगह ट्रस्ट में राज्य के किसी मंत्री या सीनियर ब्यूरोक्रेट को अपना प्रतिनिधि नामित कर सकते हैं । यह बात एक शीर्ष राजनेता ने बताई है । उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं ।

Related posts

‘ગૃહયુદ્ધ’ની ટિપ્પણી બાદ મમતા સામે કેસ

aapnugujarat

सीएए और आर्टिकल 370 के फैसले पर कायम रहेंगे : मोदी

aapnugujarat

Amarnath Yatra : 5th batch of 5522 pilgrims leaves from Jammu

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1