Aapnu Gujarat
રમતગમત

Fifa Best Award : रोनाल्डों को पछाड़ मेसी फिर बने ‘फुटबॉल किंग’

फुटबॉल जगत के भगवान् माने जाने वाले लियोनेल मेसी को छठी बार फीफा ‘प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ के ख़िताब से नवाजा गया है। जबकि महिला खिलाड़ियों में पहली बार फीफा ‘वूमेन ऑफ द ईयर’ का ख़िताब मेगन रपिनो ने जीता। इटली के मिलान में आयोजित किए गए समारोह में अमेरिकी टीम की कोच जिल एलिस को ‘सर्वश्रेष्ठ महिला कोच’ के अवार्ड से नवाजा गया। फीफा बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर की खिताबी दौड़ में मेसी और क्रिस्चियानो रोनाल्डो के नाम आगे चल रहे थे मगर अंत में बाजी दिग्गज फुटबॉलर मेसी के हाथ लगी। हालाँकि रोनाल्डो इस कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं गए थे।
बेस्ट फीफा प्लेयर के अलावा अगर फुटबॉल जगत में सर्वश्रेष्ठ कोच की बात करें तो ये अवार्ड लीवरपूल के क्लब मैनेजर जर्गन क्लॉप के नाम रहा। जिन्होंने पिछले साल इस टीम को अपनी कोचिंग से चैम्पियंस लीग का ख़िताब जितवाया था। वहीं बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड भी लीवरपूल टीम के एलिसन के नाम रहा। अंत में बेस्ट महिला गोलकीपर का अवार्ड नीदरलैंड की खिलाड़ी वैन वीनेदाल के नाम रहा जो कि एटलिको मैड्रिड फुटबॉल क्लब से भी खेलती हैं। इनकी पतनी में नीदरलैंड ने फीफा महिला फुटबॉल विश्वकप 2019 में फ़ाइनल तक का सफर तय किया था।

Related posts

એશિયા કપ હોકી : પાક પર ભારતની ૩-૧થી જીત થઇ

aapnugujarat

वर्ल्‍ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं धोनी : सूत्र

aapnugujarat

शमी इस समय सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं : स्टेन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1