Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पाकिस्तान ने साल में २०५० बार तोड़ा सीजफायर : भारत

बार-बार भारतीय सेना से मुंहतोड़ जवाब मिलने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है । इस साल पाकिस्तान ने बिना उकसावे के १,०५० बार सीजफायर तोड़ा है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि पाकिस्तान की सेना की तरफ से सीजफायर तोड़ने को लेकर सरकार गंभीर है । रवीश कुमार ने बताया, हम सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को लेकर भी संजीदा हैं । पाकिस्तानी सैनिक भारतीय नागरिकों और बॉर्डर पोस्ट को निशाना बनाते हैं । उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना की इसी हरकत से सालभर में २१ नागरिकों की मौत हो गई । रवीश कुमार ने कहा, इस साल अब तक पाकिस्तान ने २०५० बार सीजफायर तोड़ा और इसमें २१ भारतीय नागरिकों की जान गई । हम बार-बार पाकिस्तान की सेना से शांति बनाए रखनेकी अपील करते हैं लेकिन वह नहीं समझते हैं । भारतीय फौज सीमा पार से घुसपैठ को रोकने की कोशिश करती है और सीजफायर तोड़ने पर जवाब भी देती है । शनिवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले केम मंजाकोट में सीजफायर तोड़ा । इसके बाद ५ किलोमीटर के दायरे में स्कूल बंद करवा दिए गए । इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भी नियंत्रण रेखा से लगे हुए गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को मोर्टार से गोले दागे और भारी गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया ।

Related posts

गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा! अब वरिष्ठ नागरिक नि:शुल्क करेंगे हवाई सफर

aapnugujarat

धनशोधन मामले में आत्मसमर्पण की पी चिदंरबम की याचिका कोर्ट ने की खारिज

aapnugujarat

મિગ-૨૯ યુદ્ધ વિમાન વધુ અપગ્રેડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1