Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह झड़प के दौरान घायल

पश्चिम बंगाल के उत्तर २४ परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प के दौरान बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह घायल हो गए । अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि वह और उनके समर्थक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इस दौरान टीएमसी समर्थकों ने उनकी कार के साथ तोड़-फोड़ की और पुलिस कमिश्नर ने उनका सिर फोड़ दिया । मामला २४ परगना जिले के श्यामनगर रेलवे स्टेशन के पास का है । पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी सासंद अर्जुन सिंह अपने समर्थकों के साथ उत्तर २४ परगना जिले के श्यामनगर इलाके में एक कार्यालय पहुंचे थे । उनका आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में अवैध रूप से कब्जा किया था । इसी क्रम में दोनों दलों के बीच झड़प हो गई और अर्जुन सिंह की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए थे । अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया, वे लोग हमारे पार्टी ऑफिस में कब्जे की कोशिश कर रहे थे । जब मैं वहां चेक करने गया तो मेरी कार के शीशे तोड़ दिए गए । पुलिस भी वहां पहले से मौजूद थी । बीजेपी सांसद ने अपने ऊपर हमले के लिए पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दोषी ठहराया । उन्होंने आगे कहा, मेरे ऊपर हमला किया गया और मेरी कार के साथ तोड़-फोड़ की गई । हम लोग शांति से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे । पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने मेरे सिर पर लाठीचार्ज किया और मेरे साथ गाली-गलौज की । मेरे घर पर भी हमला किया गया ।

Related posts

Biswa Bhusan Harichandan as Andhra Pradesh and Anusuiya Uikey’s appointed Chhattisgarh new governor

aapnugujarat

દેશમાં રેકોર્ડ ૧.૮૫ લાખથી વધુ નવા કેસ નોંધાયા

editor

કાનપુરમાં બસ અને લોડર વચ્ચે અકસ્માત : ૧૭ લોકોના મોત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1