Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बिजली चोरी रोकने के लिए युपी सरकार ७५ जिलो में थाने बनाएंगी

उत्तरप्रदेश के सभी ७५ जिलों में बिजली चोरी रोकने को थाने बनाए जाएंगे । फिलहाल यूपी सरकार पर २० हजार करोड़ रुपये बिजली बकाया हैं । जिसमें से १० हजार करोड़ रुपये सिर्फ सरकारी विभागों में बकाया हैं । इसके लिए सरकारी विभागों में अब प्री-पेड मीटर लगाए जाएगे । ऐसे में प्री-पेेड जितना होगा । सिर्फ उतनी ही बिजली इस्तेमाल की जा सकेगी । सूबे के उर्जा मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पावर टू ऑल का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी का जो कथन हैं, उसको हम साकार करेंगे । जहां पर १० प्रतिशत या इससे कम लाइन का नुकसान हैं,वहां २४ घंटे बिजली दी जाएगी । पावर ग्रीड कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रेजेटेशन के बाद श्रीकांत शर्मा का यह बयान सामने आया हैं। उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सूबे में बिजली चोरी रोकने के लिए सभी ७५ जिलों में खाने बनाए जाएंगे । इससे पहले मई मंे शर्मा ने कहा था कि यूपी में बिजली की सप्लाई सुधारने के लिए अपनी सरकार कोशिश कर रही हैं । उनका दावा था कि इस बारे में केन्द्र सरकार के साथ हुए करार के चलते प्रदेश को सस्ती बिजली मुहैया हो पाएगी । उनकी सरकार का इरादा हैं कि गांवों में सूर्यास्त के बाद घरों में रोशनी हो । हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि इस रास्ते में बिजली चोरी सबसे बड़ा रोड़ा हैं । श्रीकांत शर्मा ने दोहराया कि बिजली चोरी करने वालों को महीने का समय दिया है । ईमानदार सरकार के साथ लोग भी ईमानदार बने । बिजली चोरी सबसे बड़ी समस्या हैं । इसकी वजह से हम २४ घंटे बिजली नहीं दे पा रहे हैं ।

Related posts

રાજીનામાના સંદર્ભે સ્પષ્ટ વાત કરવા ઉમાનો ઇન્કાર

aapnugujarat

Hindu-Muslim parties letter to arbitration panel to resume talks on Ayodhya land dispute

aapnugujarat

Heavy rainfall lashes parts of Andhra Pradesh

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1