Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मंदसौर हिंसाः कांग्रेस एमएलए शकुंतला पर एफआईआर दर्ज

मध्यप्रदेश की कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक पर शिवपुरी के केरारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई हैं । और माना जा रहा हैं कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती हैं । शंकुतला के उपर किसानों को हिंसा के लिए उकसाने और पुलिस स्टेशन में आग लगाने के आरोप लगे हैं । शंकुतला पर जो आरोप लगे हैं वो सभी गैर जमानती हैं । इससे पहले शकुंतला ने अपने विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया हैं । मध्यप्रदेश में किसानों के उग्र प्रदर्शन के दौरान किसानों को उकसाने वाले विवादित वायरल हुए वीडियो पर सफाई देते हुए शकुंतला खटिक ने कहा कि मैंने पुलिस को बताया कि अगर वे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं तो वह पुलिस स्टेशन में क्यों बैठे हैं । इसे आग लगा दो । शकुंतला खटिक ने कहा कि श्रमिकों को उकसाए नहीं, और क्या वे चुप रहे होंगे । क्या मैंने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था इससे पहले शकुंतला खटिक का विवादित वीडियो वायरल हुआ था । जिसमें वो प्रदर्शन कर रहे लोगों को थाने में आग लगाने की बात कहते हुए उकसाती हुई दिखाई दे रही थी । इस घटना का वीडियो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपने टि्‌वटर एकाउंट पर साझा करते हुए लिखा था, मध्यप्रदेश में करैरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटिक, कार्यकर्ताओं को थाने में आग लगाने हेतु उकसाते हुए । यही हैं कांग्रेस का असली चरित्र । उल्लेखनीय हैं कि शिवपुरा के केरारा पुलिस स्टेशन में शंकुलता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं । अब जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती हैं ।

Related posts

43 doctors of RG Medical College and Hospital resigns in West Bengal

aapnugujarat

મધ્યપ્રદેશમાં સ્કુલવાન-બસ ટકરાતા છ બાળકોના મોત

aapnugujarat

કોંગ્રેસ અભિમાની પાર્ટી,દિલ્હીમાં જમાનત જપ્ત થશે : કેજરીવાલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1