Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

झारखंड-महाराष्ट्र में अपने चुनाव चिह्न का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी JDU

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। जदयू अब झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के लिए अपने चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। चुनाव आयोग ने जदयू को झारखंड और महाराष्ट्र में अपने चुनाव चिन्ह ‘तीर’ का इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी है क्योंकि यह चिन्ह झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) और शिवसेना के चुनाव चिह्न ‘धनुष’ से मिलता-जुलता है। वहीं चुनाव आयोग ने इससे पहले जदयू को एक नियम के तहत 2 राज्यों में अपने चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करके चुनाव लड़ने की छूट दी थी। अब यह छूट वापस ले ली गई है क्योंकि झामुमो ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए कहा था कि चुनाव चिह्नों की समानता से मतदाता भ्रमित हो सकते हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को जारी अपने आदेश में कहा था कि इस मामले में सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद आयोग ने जदयू को निर्देश दिया है उसे चुनाव चिह्न आदेश के पैरा 10 के तहत झारखंड और महाराष्ट्र में अब से चुनाव लड़ने की छूट नहीं दी जाएगी। इस साल मार्च में आयोग ने आदेश दिया था कि झामुमो और शिवसेना बिहार में अपने चुनाव चिह्न का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। 8 मार्च, 2019 के आदेश में जो कहा गया था वह अब भी लागू होगा और यही चीज महाराष्ट्र में भी लागू होगी।

Related posts

२००० के नोट पर लगे रोक : गर्ग

aapnugujarat

સેનામાં હનીટ્રેપનો સકંજો, જાસૂસીની આશંકા હેઠળ લે.કર્નલ અરેસ્ટ

aapnugujarat

ભાજપ સાથે ગઠબંધન કરી લેવા પલાનીસામીનો સંકેત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1