Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

भारत की इकॉनमी ३०० सालों में सबसे मजबूत हैं : नारायणमूर्ति

देश की इकॉनमी में मंदी की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन इस बीच इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की अलग राय सामने आई है । उन्होंने मंदी जैसे संकट की बात से इनकार ही नहीं किया है बल्कि उनका कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था ३०० साल में सबसे बेहतर है । उन्होंने कहा कि इकॉनमी की अच्छी स्थिति के चलते गरीबी को खत्म करने का अवसर और विश्वास पैदा हुआ है । गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में नारायणमूर्ति ने कहा, ३०० सालों में पहली बार ऐसा आर्थिक माहौल पैदा हुआ है, जिससे विश्वास बना है कि हम गरीबी खत्म कर सकते हैं और भारत का बेहतर भविष्य हो सकता है । टेक कंपनी के संस्थापक ने कहा, यदि हम जमकर प्रयास करें तो हम गरीब बच्चों की आंखों के आंसू पोंछ सकते हैं, जैसा कि महात्मा गांधी चाहते थे । नारायणमूर्ति ने हर नागरिक के लिए अच्छी स्थिति पैदा करने को देशभक्ति करार देते हुए कहा कि सिर्फ मेरा भारत महान और जय हो कहना ही देशभक्ति नहीं है । नारायणमूर्ति ने कहा कि देशभक्ति का अर्थ राष्ट्र के लिए काम करना है । निजी हित से हमेशा देश को पहले रखना है । उन्होंने कहा, हमें अपने अहंकार और पूर्वाग्रहों को छोड़कर हर स्थिति में राष्ट्र को ही सर्वप्रथम रखना चाहिए ।

Related posts

५ वर्षो में ८५ अरब एफडीआई, बनेंगे रोजगार के ७ लाख मौके

aapnugujarat

સેસની રકમમાંથી ૪૫ ટકા જેટલી રકમ તો વપરાઇ જ નથી !

aapnugujarat

FPI દ્વારા ઇક્વિટીમાંથી કુલ બે અબજ ડોલર પરત ખેંચાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1