Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

हिंदुओं पर बयान देकर फसे जाकिर, मलेशिया सरकार ने भेजा नोटिस

मलेशिया की सरकार की ओर इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को पूछताछ के लिए बुलाया है। उस पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप है। जाकिर नाइक ने बीते दिनों मलेशियाई हिंदुओं को भारत में रहने वाले मुस्लिम अल्पसंख्यको की तुलना में सौ गुना ज्यादा अधिकार देने की बात कही थी। इसके बाद मलेशिया के मंत्रियों ने जाकिर नाइक को देश से निष्कासित करने की बात कही है। नाईक बीते तीन सालों से मलेशिया में रह रहा है। उस पर भारत में मनी लांड्रिंग और भड़काऊ भाषण देना का आरोप है। 
गृह मंत्री मुहिद्दीन यासिन ने कहा कि नाइक और उसके साथ कई अन्य साथियों को नस्लीय-विरोधी बयान देने और झूठी खबरें फैलाने के लिए पूछताछ करेंगे। मुहिद्दीन ने कहा कि कोई भी सौहार्द और शान्ति भंग करने की कोशिश करेगा तो उस मंत्रालय के तहत प्रवर्तन एजेंसियां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए दोबारा नहीं सोचेंगी। मलेशिया में मलय मुस्लिम की आबादी 3.2 करोड़ है लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा हैं। बाकी ज्यादातर जातीय चीनी और भारतीय यहां पर रहते हैं।

Related posts

અમેરિકાએ ધાર્મિક સ્વાતંત્ર્યના ઉલ્લંઘન મામલે પાકિસ્તાનને બ્લેકલિસ્ટ કર્યું

aapnugujarat

क्वेटा की मस्जिद में ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत

aapnugujarat

એચવનબી નિયમોમાં ફેરફારનો અમેરિકન સાંસદોનો વિરોધ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1