Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वडसर में ३.५ फीट का मगरमच्छ पकड़ा गया

वडोदरा में बाढ़ के कई दिनों के बाद भी कई क्षेत्रों में अभी भी मगरमच्छ पकड़ने का सिलसिला जारी रहा है । जिसकी वजह से लोगों में विशेष करके महिलाओं और बच्चों में दहशत फैल गई । वडोदरा शहर के वडसर में से प्राणीन फाउंडेशन अग्नि वीर संस्था द्वारा गत देर रात को दो बजे ३.५ फीट का मगरमच्छ रेस्क्यू किया गया । इसके अलावा लाइफ वीथ वाइल्ड लाइफ संस्था द्वारा जांबुवा ब्रिज के पास ३ फीट का मगरमच्छ रेस्क्यू किया गया । रात के समय में मगरमच्छ पकड़े जाने से स्थानीय लोगों में भी दहशत फैल गई । वडोदरा के कई क्षेत्रों से अभी भी मगरमच्छ पकड़ने का और मगरमच्छ दिखाई देने का सिलसिला जारी रहने पर इस मामले में लोगों की शिकायतें मिलने से प्रशासन भी अलर्ट हो गया । वडोदरा के वडसर में गत रात को अचानक ही मगरमच्छ आ गया । जिसकी वजह से लोगों ने तुरंत प्राणीन फाउंडेशन अग्नि वीर संस्था को जानकारी दे दी । जिसकी वजह से संस्था की नेहा पटेल और मांजलपुर पुलिस स्टेशन के पीआई और पुलिस स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गया और काफी प्रयास के बाद ३.५ फीट का मगरमच्छ रेस्क्यू किया गया । दूसरी तरफ जांबुवा ब्रिज के पास भी मगरमच्छ दिखाई दिया था । जिसकी वजह से लाइफ वीथ वाइल्ड लाइफ संस्था के मयुर मोर टीम के साथ पहुंचे और ३ फीट का मगरमच्छ रेस्क्यू किया गया । पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि, इस प्रकार से कोई मगरमच्छ दिखाई दे तो लोग खुद कुछ किए बिना यह संस्थानों या वन विभाग या प्रशासन को जानकारी दे जिसकी वजह से इसे रेस्क्यू करके योग्य तरीके से शिकायत का समाधान किया जा सकेगा ।

Related posts

चांदखेडा क्षेत्र में महिला ने पति विरूद्ध यातना देने की शिकायत दर्ज करायी

aapnugujarat

દીવ, દમણ અને દાદરાનગર હવેલીમાં બાર ખોલવાની પરવાનગી આપવામાં આવી

editor

જામકંડોરણામાં વીજળી પડતા યુવાનનું મોત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1