Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में कुल ८४ फीसदी बारिश

बंगाल की खाड़ी की लो-प्रेशर से प्रभाव से राज्य में अच्छी बारिश होने की वजह से गुजरात में अभी तक सीजन की कुल ८४ फीसदी बारिश दर्ज की गई । जिसकी वजह से अब अगले एक वर्ष तक पीने के पानी और सिंचाई के पानी के लिए कोई समस्या पैदा नहीं होगी । मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार, गुरुवार रात से शनिवार सुबह तक राज्य में लगातार बारिश से १ जून से १० अगस्त तक गुजरात में औसत ४५८.८ मीमी बारिश के सामने ५२८.८ मीमी बारिश यानी कि औसत से १५ फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई । मौसम विभाग के आंकड़े पर नजर करे तो, मानसून की सीजन को लेकर अभी तक में राज्य के ६ जिलों में १०० बारिश दर्ज की गई । पिछले २४ घंटे में राज्य के २५० से ज्यादा तहसीलों में बारिश दर्ज की गई । जिसमें सबसे ज्यादा कच्छ के नखत्राणा में १३ इंच बारिश हुई । २४ घंटे में पूरे गुजरात में औसत २५ इंच और सीजन की २७ इंच बारिश दर्ज की गई । गुजरात में तीन दिन में भारी बारिश की वजह से सरदार सरोवर बांध की सतह १३१.६५ मीटर होने जाने पर गेट फिर एक बार खोला गया है । जबकि उकाई बांध की सतह ३३४.९३ मीटर हुई है । कई बांध में पानी का राजस्व बढ़ने पर गुजरात को अब एक वर्ष तक पीने और सिंचाई के पानी की समस्या नहीं होगी । पिछले २४ घंटे की बात करे तो कच्छ के नखत्राणा में १३ इंच, मोरबी के टंकारा में ११ इंच, मोरबी में ११ इंच, अबडासा में १० इंच, कच्छ के रापर में नौ इंच, ध्रांगध्रा में नौ इंच, लखपत में ८ इंच, जामनगर के कालावड में ८ इंच, मालीयामीयांणा में ९ इंच और राजकोट के लोधिका में ८ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई ।

Related posts

भाजपा के ३ विधायक गुजरात सरकार की कार्यशैली से नाराज

aapnugujarat

नारोल क्षेत्र में दो बाइक आमने-सामने टकराने पर कपल गिर गया : पति की मौत

aapnugujarat

કોંગ્રેસની રાષ્ટ્રીય કાર્યકારિણીની બેઠક ૧૨ માર્ચે ગુજરાતમાં યોજાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1