Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भाजपा के ३ विधायक गुजरात सरकार की कार्यशैली से नाराज

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ६ दिन के इजराइल दौरे पर हैं । इसी बीच, भाजपा के तीन वरिष्ठ विधायकों ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए सरकार की कार्यशैली के खिलाफ नाराजगी जताई है । उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने तीनों विधायकों को शुक्रवार को गांधीनगर बुलाया है । साथ ही, कहा कि वरिष्ठ मंत्री उनसे लगातार संपर्क में है । कांग्रेस में भी गत दिनों कुछ नेताओं ने पार्टी आलाकमान के फैसलों पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी जताई थी । गुजरात में कांग्रेस विधायकों की नाराजगी उजागर होने के बाद अब भाजपा के वडोदरा जिले के तीन विधायक मधु श्रीवास्तव, योगेश पटेल व केतन इनामदार ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है । बुधवार रात को वडोदरा के सर्किट हाउस में तीनों ने गुप्त मुलाकात की जिसकी भनक गांधीनगर में लगते ही वरिष्ठ मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा ने फोन पर उनसे संपर्क किया । चूडासमा उनसे लगातार संपर्क में है । उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने कहा कि कुछ अधिकारियों के व्यवहार को लेकर विधायकों में नाराजगी है, तीनों विधायकों को शुक्रवार को गांधीनगर बुलाया गया है ताकि उनसे बात करके नाराजगी दूर की जा सके ।
भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी ने कहा है कि श्रीवास्तव, योगेश पटेल व इनामदार तीनों में से कोई भी विधायक भाजपा संगठन से नाराज नहीं है । तीनों विधायकों से मिलकर बात करके नाराजगी दूर करने का प्रयास होगा ।

Related posts

ચૂંટણી જાહેર થતાં સિલિંગ અભિયાન પર આખરે બ્રેક

aapnugujarat

પંચમહાલ કોંગ્રેસે ખેડૂત બિલ મામલે મામલતદારશ્રીને આવેદનપત્ર સોંપ્યુ

editor

રાજયમાં કોંગ્રેસ દ્વારા દેખાવ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1