Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

जेट एयरवेज को बचाने की जंग लड़ेगी निधि चापेकर

वर्ष 2016 में ब्रसल्ज एयरपोर्ट धमाकों के चेहरे के रूप में चर्चा में आईं जेट एयरवेज की क्रू मेम्बर निधि चापेकर अब एक नई जंग लड़ रही हैं। जेट एयरवेज को बचाने की यह जंग है। इसके लिए वह बैंकों से मिल रही हैं। कर्मचारियों को एकजुट कर रही हैं। उनकी कोशिश सिर्फ यही है कि जेट एयरवेज फिर पटरी पर आ जाए या फिर कम से कम कर्मचारियों के बकाया वेतन राशि का भुगतान ही हो जाए ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। 
अंधरी की रहने वाली निधि चापेकर करीब 2 साल बाद ड्यूटी पर लौटी हैं। धमाकों में वह बुरी तरह से घायल हुई थीं। 22 सर्जरी से होकर गुजरने के बाद आज वह नए सिरे से जिंदगी को जीने में जुटी हैं। ऐसे में अब निधि समाज के लिए कुछ अलग कर दिखाना चाहती हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत अपनी कंपनी से ही की है, जो इस समय आर्थिक संकट में है और कर्मचारियों का वेतन कई माह से बकाया है। 
अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने एयरलाइन्स के क्रू मेंमबर्स का एक संगठन बनाया है। अपने प्रतिनिधियों के साथ वह लगातार बड़े- बड़े उद्यमियों और बैंकों से मिल रही हैं ताकि कुछ मदद लेकर कंपनी में जान फूंकी जा सके।

Related posts

અદાણી, અનિલ અંબાણી સહિતની કંપનીઓના એમઓયુ રદ કરશે રાજસ્થાન સરકાર

aapnugujarat

દેશમાં આવકવેરો ચૂકવનારાઓની યાદીમાં નવા ૭૫ લાખનો ઉમેરો

aapnugujarat

સેંસેક્સ ૧૧૯ પોઇન્ટ સુધરીને બંધ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1