Aapnu Gujarat
રમતગમત

धोनी सीमित ओवरों में सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर और फिनिशर हैं : प्रसाद

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हाल में वर्ल्ड कप-२०१९ के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग-ङ्गढ्ढ में रखने पर कुछ आलोचकों ने सवाल खड़े किए थे, लेकिन सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने इसका बचाव किया । प्रसाद ने कहा कि धोनी आज तक सीमित ओवरों में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और फिनिशर हैं । प्रसाद से पूछा गया कि क्या धोनी को टीम में रखने के लिए मध्यक्रम के संतुलन से समझौता किया गया, तब उन्होंने कहा, अगर शुरू में विकेट गंवाने के बाद हम विश्व कप सेमीफाइनल (न्यू जीलैंड के खिलाफ) जीत जाते तो फिर जडेजा और धोनी की पारियों को सर्वश्रेष्ठ पारियों में शामिल किया जाता । उन्होंने कहा, मैं स्पष्ट तौर पर कह सकता हूं कि धोनी आज तक सीमित ओवरों में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और फिनिशर हैं । विश्व कप में विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में धोनी टीम के लिए बड़ी ताकत थे । बता दें कि वर्ल्ड कप-२०१९ के सेमीफाइनल में भारत को न्यू जीलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी । विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस मैच में जीत के लिए २४० रन का टारगेट मिला था लेकिन वर्षा बाधित मुकाबले में टीम इंडिया २२१ रन पर ऑलआउट हो गई । जडेजा ने सर्वाधिक ७७ और धोनी ने ५० रन का योगदान दिया था ।

Related posts

૧૬ વર્ષની છોકરીએ વન ડે મેચમાં ફટકારી બેવડી સદી

aapnugujarat

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हुआ महिला टी20 क्रिकेट : ICC

aapnugujarat

वनडे में मयंक को मिल सकता है मौका

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1