Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाक. के सियालकोट में 72 साल बाद हिंदू मंदिर खुला

पाकिस्तान के पंजाब स्थित सियालकोट शहर में एक हजार साल पुराने हिंदू मंदिर को 72 साल बाद लोगों के लिए फिर से खोला गया है। धारोवाल में शिवालय तेज सिंह मंदिर का निर्माण सरदार तेजा सिंह ने करवाया था और बटवारे के दौरान इसे बंद कर दिया गया था। भारत में बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के विरोध में 1992 में भीड़ ने इस मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके बाद से सियालकोट के हिंदुओं ने यहां जाना बंद कर दिया। 
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है। एक हिंदू व्यक्ति ने कहा, मंदिर खोले जाने के सरकार के फैसले की हम सराहना करते है। अब हम जब चाहें, तब यहां आ सकते हैं। उपायुक्त बिलाल हैदर ने कहा, लोग जब चाहें तब यहां आ जा सकते हैं। सरकार ने कहा है कि मंदिर के जीर्णोद्धार और संरक्षण का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

Related posts

Foreign Ministry will abide by law in Trump impeachment case : Mike Pompeo

aapnugujarat

ટ્રમ્પ સરકાર એચ-૧બી વિઝા નિતીમાં ફેરફાર કરશે

aapnugujarat

सोमालिया में आत्मघाती हमले में 15 लोगों की मौत

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1