Aapnu Gujarat
રમતગમત

इंग्लैंड की नजरें अब बेहद अहम एशेज सीरीज पर हैं : रूट

चार दशक से अधिक समय बाद विश्व विजेता का तमगा हासिल करने वाली इंग्लैंड की नजरें अब उसके लिए बेहद अहम एशेज सीरीज पर हैं। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट को लगता है कि उनकी टीम एशेज सीरीज जीत एक ही साल में दो बड़ी ट्रॉफी उठा क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का दम रखती है। मेजबान इंग्लैंड ने बेहद नाटकीय फाइनल में न्यूजीलैंड को बाउंड्री के आधार पर मात दे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। अब विश्व विजेता का ध्यान एक अगस्त से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही एशेज सीरीज पर है। जो हमने दो-तीन साल पहले से करने के बारे में सोचा है और हम आधा रास्ता तय कर चुके हैं। रूट ने कहा कि हम इससे बेहतर स्थिति में नहीं हो सकते। 
हमने जो हासिल किया है उससे खिलाडिय़ों को आत्मविश्वास मिला है और हमने इसे आगे ले जाने की बात की है। रूट ने कहा, एजबेस्टन में सेमीफाइनल में जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह से खेले.. जो खिलाड़ी वहां थे उन्होंने इसका लुत्फ उठाया और वे अब उससे ज्यादा चाहते हैं, वो है उस मैदान का जो माहौल था वो।
रूट ने कहा, संभवत: उसी तरह का एक और बार महसूस करना बेहद उत्साहित करने वाली बात होगी। एशेज क्रिकेट की हमेशा से अलग बात रही है इसलिए यह खिलाडिय़ों को अलग एहसास देगी। 28 साल के रूट ने कहा, यह हमेशा से विशेष रहा है। रूट ने 2005 में जीती गई एशेज के बारे में बात की जिसकी तुलना इस बार की विश्व कप जीत से की जा रही है। 2005 में इंग्लैंड ने 1986-87 के बाद एशेज सीरीज जीती थी। रूट ने कहा, 2005 में मैं 14 साल का था और वो मेरे लिए काफी प्रेरित करने वाली बात थी। उम्मीद है कि हम ऐसा दोबारा कर सकेंगे।

Related posts

सानिया ऑस्ट्रेलिया ओपन की मिश्रित युगल स्पर्धा से हटी

aapnugujarat

આઈસીસીએ એફટીપી ૨૦૨૩-૨૦૩૧ની જાહેરાત કરી

editor

विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी बने

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1