Aapnu Gujarat
રમતગમત

हमारी टीम में हैं विविधातों में भी एकता : मोइन अली

विवादित फाइनल में मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात देकर अपना मेडन वर्ल्ड कप जीता। जीत के बाद मोइन अली ने कहा कि हम सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे पर भरोसा है और यही चीज इस जीत की सबसे खास बात है। वहीं हम सभी के दिल में एक दूसरे के प्रति सम्मान भी काफी है। मोइन ने कहा कि सुपर ओवर में जब हमें 15 रन डिफेंड करने थे तो हम सबका भरोसा जोफ्रा आर्चर पर था। हमारे ड्रेसिंग के सभी की बात का सम्मान किया जाता है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश कप्तान ऑयन मॉर्गन ने कहा था कि उनके साथ अल्लाह है, क्योंकि आदिल रशीद ने उनसे यह कहा और इस बात ने उन्हें यकीन दिलाया।
मॉर्गन अक्सर हमें कहते हैं कि मैदान के अंदर और बाहर हमारी टीम विविधता से भरी हुई है और यह हमारी ताकत है। हमारी टीम को लेकर कई बातें हुई। टीम में आधे खिलाड़ी इंग्लैंड के नहीं हैं। लेकिन जब सबका मकसद एक ही हो तो ये कतई मायने नहीं रखता कि कौन कहां से है। मोइन ने कहा कि एकता देश को एकजुट करने के लिए भी है। आप एक बार वापस से देख सकते हैं कि जब टीम शैंपेन से जश्न मना रही थी, तब मैं और आदिल रशीद हम दोनों पोडियम से नीचे उतर गए थे और हमें अजीब लगा कि लोग अभी तक यही सोच रहे हैं कि यह अजीब है कि हम ऐसा करते हैं। हम हमारी साथियों का सम्मान करते हैं और ऐसा करने की उनकी इच्छा है। वे हमारी मान्यताओं का सम्मान करते हैं। यह काफी आसान है। यही हमारी ताकत है और हमारी टीम है।

Related posts

भारत में सीरीज शानदार होगी : वार्नर

aapnugujarat

टी-20 के धुरंधरों से भरी विंडीज के नाम दर्ज हुवा शर्मनाक रिकॉर्ड

aapnugujarat

कोहली और तमन्ना को केरल हाईकोर्ट का नोटिस

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1