Aapnu Gujarat
રમતગમત

सेरेना को हराकर सिमोना हालेप पहली बार बनीं विंबलडन चैंपियन

रोमानिया की स्टार सिमोना हालेप ने दिग्गज सेरेना विलियम्स को हराकर शनिवार को अपने करियर का पहला विंबलडन खिताब जीता । महिला एकल के फाइनल में २७ साल की हालेप ने सेरेना को ६-२, ६-२ से हरा दिया । यह मुकाबला ५६ मिनट तक चला । इस हार के साथ सेरेना का २४वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया । सात बार की विंबलडन चैंपियन सेरेना ने अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम २०१७ में ऑस्ट्रेलियन ओपन के तौर पर जीता था । वह दिग्गज मारगारेट कोर्ट के ऑलटाइम २४ ग्रैंड स्लैम खिताब के रेकॉर्ड की बराबरी करने से एक बार फिर चूक गईं । दुनिया की पूर्व नंबर-१ महिला टेनिस प्लेयर हालेप के करियर का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है । उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन जीता था । खिताब जीतने के बाद हालेप ने कहा, यह मेरी मां का सपना था कि मैं विंबलडन फाइनल में खेलूं । जब मैं १०-१२ साल की थी, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मुझे यहां खेलते देखना चाहती हैं ।

Related posts

ભારતીય એક્ટ્રેસ સોનાલી બેન્દ્રેને દિલ દઇ બેઠો હતો શોએબ અખ્તર!

aapnugujarat

ચેન્નાઈ સામે આજે મુંબઈ ઇન્ડિયન્સની કસોટી

aapnugujarat

विराट बड़े टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान लगाएं : गांगुली

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1