Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत के दबाव में झुका पाक, आतंकी गोपाल सिंह चावला को करतारपुर कमेटी से हटाया

करतारपुर गलियारे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधि रविवार को अटारी-वाघा सीमा पर होने वाली अहम बैठक से पहले पाकिस्तान सरकार ने खालिस्तानी समर्थक गोपाल चावला को प्रबंधक कमेटी से हटा दिया है। करतारपुर कॉरिडोर कमेटी में गोपाल सिंह चावला को शामिल करने पर भारत ने सख्त नाराजगी जताई थी। भारत ने इस मामले पर पिछली बैठक रद्द कर दी थी। गोपाल कट्टर तौर पर भारत विरोधी और खालिस्तानी आंदोलन का हिमायती है। उसे मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद का करीबी भी माना जाता है।
पाकिस्तान स्थित डेरा बाबा नानक साहिब तक जाने वाले करतारपुर गलियारे को लेकर रविवार को पाकिस्तान के साथ होने वाली बातचीत के अच्छे परिणाम निकलने की उम्मीद जताते हुए भारत ने आज कहा कि देश हित और यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। इस गलियारे से संबंधित ढांचागत सुविधाओं के निर्माण तथा श्रद्धालुओं के आवागमन के तौर तरीकों को लेकर दोनों देशों के शिष्टमंडल के बीच रविवार को अटारी- वाघा सीमा परिसर में बैठक होनी है।

Related posts

ઓસ્ટ્રેલિયામાં કોરોનાની માર

editor

नेपाल में भारी बारिश के बाद बाढ़ से ३६ की मौत

aapnugujarat

Need to stop all mediums of support to terrorism, racism : PM Modi at informal BRICS leaders’ meet

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1