Aapnu Gujarat
રમતગમત

सचिन का वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़ने से २७ रन दूर हैं रोहित शर्मा

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल में बड़ा रेकॉर्ड बना सकते हैं । टूर्नमेंट के मौजूदा एडिशन में अब तक ५ शतक लगा चुके रोहित पहले अब दिग्गज सचिन तेंडुलकर के वर्ल्ड रेकॉर्ड से केवल २७ रन दूर हैं । रोहित जिस अंदाज में इस एडिशन में खेल रहे हैं, उससे लगता है कि वह हर बड़े रेकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे । भारत और न्यू जीलैंड के बीच वर्ल्ड कप-२०१९ का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा । सचिन के नाम वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक रन दर्ज हैं । उन्होंने २००३ के एडिशन में ११ मैचों में कुल ६७३ रन बनाए थे जिसमें १ शतक और ६ अर्धशतक शामिल रहे । रोहित ने अब तक ८ मैच खेले हैं और वह कुल ६४७ रन बना चुके हैं जिसमें रेकॉर्ड ५ शतक और १ अर्धशतक शामिल हैं । यदि रोहित सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड के खिलाफ २७ रन और बना लेते हैं तो वह इस वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़ देंगे । रोहित शर्मा के निशाने पर एक और वर्ल्ड रेकॉर्ड होगा । यदि वह सेमीफाइनल मुकाबले में ५३ रन बना लेते हैं तो वह वर्ल्ड कप के एक एडिशन में ७०० रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे । रोहित ने हालांकि वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का विश्व रेकॉर्ड बनाया था । हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर रोहित यदि सेमीफाइनल में शतक जड़ देते हैं तो वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रेकॉर्ड को भी तोड़ देंगे । रोहित फिलहाल सचिन तेंडुलकर के साथ वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर हैं । सचिन के नाम भी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा ६ शतक हैं लेकिन उन्होंने ६ वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल की । रोहित करियर का दूसरा ही वर्ल्ड कप खेल रहे हैं ।

Related posts

धोनी सभी तरह के फिटनेस टेस्ट पास कर रहे है : विराट

aapnugujarat

टी20 क्रिकेट में 27वीं बार जीरो पर आउट हुए अफरीदी

editor

ભારત – અફઘાનિસ્તાન વચ્ચે આજે વન-ડે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1