Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

लीबिया में शरणार्थी केन्द्र पर हवाई हमला, 40 लोगों की मौत

लीबिया की राजधानी त्रिपोली के नजदीक अवैध प्रवासियों के एक केन्द्र पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 अन्य लोग घायल हो गए। त्रिपोली की स्वास्थ्य सेवा के अधिकारी मलेक मेरसेट ने बुधवार को इस हवाई हमले में मारे जाने और घायल लोगों की संख्या की पुष्टि की। 
रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला मंगलवार देर रात हुआ। श्री मेरसेट ने कहा, ताजौरा जिले में बिना आवश्यक दस्तावेजों वाले अवैध प्रवासियों के एक केन्द्र पर हुए हवाई हमले में विभिन्न अफ्रीकी देशों के 40 लोगों की जान चली गए। घायलों को लगातार आवश्यक इलाज मुहैया कराया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने शरणार्थियों के केन्द्र पर हुए हवाई हमले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।

Related posts

भारत-चीन के हालात पर अमेरिका की पैनी नजर

editor

ચીની કંપનીઓ સેક્સ ડોલ્સ ભાડે આપી રહી છે

aapnugujarat

यूएई, जॉर्डन, मिस्र और बहरीन के बाद ओमान भी इजराइल से करेगा दोस्ती

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1