Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

26 साल में दूसरी बार दिल्ली सूखे की स्थिति से गुजर रही है : मौसम विज्ञानी

देश की राजधानी पिछले 26 वर्षों में दूसरी बार जून में भयंकर सूखे की स्थिति से गुजर रही है। जून में इस महीने में महज 6.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। दिल्ली जून में सबसे कम बारिश होने वाला ”प्रदेश” भी है, जहां सामान्य से 90 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

भारतीय मौसम विभाग के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा, ”मानसून में देरी प्राथमिक कारण है। आमतौर पर, मानसूनी हवाएं 29 जून तक शहर में पहुंच जाती है। अगर यह समय पर आतीं, तो बारिश की कमी को पूरा कर सकती थी।” उन्होंने कहा, ”आज, पूर्वी हवाएं चल रही हैं और दिल्ली में अगले तीन से चार दिनों में कुछ बारिश हो सकती है। मानसून 4-5 जुलाई को आने की संभावना है।”

शहर में औसतन जून में 64.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज होती है। इस बार यहां महज 6.6 मिलीमीटर बारिश हुई जो देश का सबसे सूखा ”प्रदेश” है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में 1993 में बहुत कम बारिश दर्ज की गई थी। उस समय केवल पांच मिलीमीटर बारिश हुई थी।

Related posts

MSP पर सरकार ने खरीदा 564 लाख टन धान

editor

દેશના પોલીસ દળમાં છે ફ્કત ૭.૨૮ ટકા મહિલાઓ : ગૃહ વિભાગ

aapnugujarat

दालों की महंगाई पर सरकार एक्शन में, 4 लाख टन अरहर दाल का करेगी इम्पोर्ट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1