Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

काबुल में US दूतावास के निकट विस्फोट, 34 लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार सुबह अमेरिकी दूतावास के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई और 65 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि आतंकवादियों ने सुबह गुलबहार टॉवर के करीब भीड़ के बीच कार बम विस्फोट किया।
जब विस्फोट हुआ उस समय सड़कों पर काफी भीड़ थी। अधिकारी एवं पुलिस विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं लेकिन इस संबंध में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। काबुल के मुख्य पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरामाज ने विस्फोट की पुष्टि की लेकिन इस बारे में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किसे निशाना बनाकर किया गया । 
तालिबान और इस्लामिक स्टेट (ISIS) दोनों आतंकी संगठन काबुल में सक्रिय हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कतर में तालिबान और संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य शांति वार्ता का 7वां दौर जारी है।

Related posts

UK and South Korea agree to sign for free trade deal ahead of Brexit

aapnugujarat

भारत के फैसले खिलाफ OIC में उठाएंगे आवाज : पाक. विदेश मंत्री

aapnugujarat

सोशल मीडिया पर नफ़रत से लड़ने वाले सेल्फ पुलिसिंग के समर्थन में आए UN प्रमुख

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1