Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

चीन ने 14 हजार किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल का किया परीक्षण

चीन ने पनडुब्बी से 14 हजार किलोमीटर तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल जेएल-3 का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल अपने साथ दस गाइडेड परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है। इस मिसाइल की जद में भारत, अमेरिका, जापान व ब्रिटेन समेत दुनिया के लगभग सभी देश आ गए हैं। चीन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि निर्धारित परीक्षण सामान्य रहा। जेएल-3 सबमरीन-लांच बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) का परीक्षण दो जून को किया गया था। इस परीक्षण के बारे में मंत्रालय के प्रवक्ता रेन गुओकियांग ने कहा कि चीन के लिए वैज्ञानिक शोध और परीक्षण करना सामान्य बात है। यह परीक्षण किसी देश या किसी खास सत्ता को निशाना बनाकर नहीं किया गया। 
चीन ऐसी रक्षा नीति का पालन करता है, जो रक्षात्मक होने के साथ ही देश की राष्ट्रीय सुरक्षा की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने वाले हथियारों के विकास वाली है। सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि जेएल-3 चीन की नई एसएलबीएम है। यह बैलिस्टिक मिसाइल चीन की मौजूदा एसएलबीएम की तुलना में ज्यादा दूर तक सटीक मार करने के साथ ही अपने साथ ज्यादा परमाणु हथियार भी ले जाने में सक्षम है।

Related posts

પાંચ વર્ષમાં અધધ.. બે લાખ ભારતીયો અમેરિકામાં ગેરકાયદે ઘૂસતા પકડાયા

aapnugujarat

बेलारूस का दावा, रूस सबसे पहले उन्हें देगा कोराना वैक्सीन

editor

Sweden implements more restrictions as Covid-19 cases rises

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1