Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

‘मिशन कश्मीर’ पर अमित शाह, किसी गृहमंत्री के दौरे पर 30 साल में पहली बार नहीं बंद हुई घाटी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। शाह के दौरे के बीच कश्मीर घाटी में आतंकवाद के तीन दशकों में ऐसा पहली बार हुआ है जब अलगाववादी संगठनों ने किसी गृह मंत्री के दौरे के वक्त घाटी बंद की अपील नहीं की है। गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा है। शाह बुधवार को कश्मीर पहुंचे थे। 3 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब घाटी का दौरा किया था, उस वक्त गिलानी, मीरवाइज और जेकेएलएफ चीफ यासीन मलिक की अगुआई वाले संगठन संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (JRL) ने घाटी में पूर्ण बंद बुलाया था। यही नहीं 10 सितंबर 2017 को जब तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर का दौरा किया, तब भी जेआरएल ने घाटी में बंद रखा था। इस दौरान उन्होंने 1 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया।
गुरुवार को शाह ने 12 जून को अनंतनाग आतंकवादी हमले में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के निरीक्षक अरशद अहमद खान के परिवार से मुलाकात की। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच वह शहर के बल्गार्दें इलाके में परिवार से मिलने पहुंचे। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा ग्रिड के एकीकृत मुख्यालय की बैठक की अध्यक्षता की और राज्य की समग्र सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री ने कश्मीर में शांति बहाल करने और चरमपंथ रोधी अभियानों पर विशेष बल देने के साथ राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक, गृह मामलों में उनके प्रभारी सलाहकार के. विजय कुमार, मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह, डीजीपी दिलबाग सिंह, विभिन्न खुफिया एजेंसियों एवं अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुख इस बैठक में शामिल हुए।

Related posts

પ્રધાનમંત્રીએ મુખ્ય માળખાગત ક્ષેત્રોની કામગીરીની સમીક્ષા કરી

aapnugujarat

આરબીઆઈની આજથી પોલિસી સમીક્ષા બેઠક

aapnugujarat

વડાપ્રધાને પ.બંગાળની ૭૮૦૦ કરોડની પરિયોજના ખુલ્લી મૂકી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1