Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: पांच लाख किसानों को मिले दो-दो हजार रुपए

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के पांच लाख किसानों के खाते में सोमवार को दो-दो हजार रुपए भेजे गए। इसमें करीब चार लाख किसानों को दूसरी किस्त और एक लाख किसानों को पहली किस्त की राशि दी गई। राजधानी के खेलगांव स्थित स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बटन दबा कर किसानों के खाते में राशि भेजी। वहीं, सीएम ने दो-तीन किसानों को बीज और खाद प्रदान कर 50 करोड़ रुपए की योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अब किसानों को खाद-बीज के लिए साहूकारों के चक्कर नहीं काटने होंगे। उन्होंने कहा कि अगले छह माह में किसानों के बीच पांच हजार करोड़ रुपए बांटे जाएंगे। जुलाई के पहले सप्ताह में सरकार मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना की राशि भी किसानों के खाते में भेज देगी। इससे किसानों के खाते में न्यूनतम पांच और अधिकतम 25 हजार रुपए तक दिए जाएंगे। ई-नैम से जुड़े किसानों को मोबाइल फोन के लिए सरकार दो हजार रुपए देगी। सरकार ने तय किया है कि हर साल 100 किसान इजराइल और फिलीपींस भेजे जाएंगे। इनमें 50 महिला किसान शामिल होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस बार किसानों को फसल बीमा का पूरा प्रीमियम देगी।

Related posts

સાંસદ અને ધારાસભ્યો વકીલ તરીકે પ્રેક્ટિસ જારી રાખી શકે : સુપ્રીમ

aapnugujarat

ગુજરાતીઓ કાશ્મીર નહીં જઈ શકે : કાશ્મીર ટૂરીઝમનો બોયકોટ

aapnugujarat

લોકસભામાં ચર્ચા વગર જ નાણાં વિધેયક-બજેટ પાસ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1