Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, आयकर विभाग जब्त करेगा बेनामी संपत्ति

बिहार में लालू यादव परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसी दौरान आयकर विभाग ने लालू परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जल्द ही लालू यादव और राबड़ी देवी से जुड़ी बेनामी संपत्ति जब्त की जाएगी। इस कार्रवाई में अवैध बैंक खातों के साथ ही फेयर ग्रो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े मकान को भी जब्त करने की प्रक्रिया की जाएगी। वहीं इस कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग ने अंतिम मुहर लगा दी है और जल्द ही एक्शन लिया जा सकता है। ये संपत्ति पटना के हवाई अड्डे के समीप है। इसी बिल्डिंग में फेयर ग्रो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी चल रही थी। इस कम्पनी में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बेटी रागिनी और चंदा बतौर डायरेक्टर कार्यरत थे. इनके डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत रहने की अवधि 2014 से लेकर 2017 तक थी। इनकम टैक्स विभाग के प्रथम अपीलीय अथॉरिटी ने शुक्रवार को लालू परिवार से जुड़ी बेनामी संपत्ति और आवामी बैंक के खातों की जब्ती पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है।

Related posts

થરૂરના હિન્દુ પાકિસ્તાનના નિવેદન પર ભારે હોબાળો

aapnugujarat

रेलवे की ‘१८२’ हेल्पलाइन शुरू : हररोज १०० शिकायत

aapnugujarat

બિહારમાં મહાગઠબંધનને બચાવી લેવા હવે સોનિયા ગાંધી મેદાનમાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1