Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ईरान ने दावा किया कि उसने अमेरिका के एक ‘जासूस ड्रोन’ को मार गिराया

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने गुरुवार को दावा किया कि उसने अमेरिका के एक ‘जासूस ड्रोन’ को मार गिराया है। ईरानी सेना का दावा है कि अमेरिकी ड्रोन ने उसके वायुक्षेत्र का उल्लंघन करते हुए उसके क्षेत्र में प्रवेश किया था, जिसके बाद उसे मार गिराया गया। 
ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने सेना के हवाले से बताया, अमेरिका में निर्मित ग्लोबल हॉक सर्विलांस ड्रोन को उसकी एयरफोर्स ने मार गिराया है। एक न्यूज चैनल के मुताबिक ड्रोन को दक्षिणी तटीय प्रांत होर्मोज्गान में मार गिराया गया। यह वही प्रांत है जहां तेल टैंकर पर हमला हुआ था। सरकारी टीवी चैनल ने ड्रोन की तस्वीरें नहीं जारी की हैं। यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब ईरान और अमेरिका के बीच काफी तनाव है। 
अमेरिका ने ईरान पर बेहद संवेदनशील खाड़ी के समुद्री इलाकों में तेल टैंकरों के खिलाफ सिलसिलेवार ऑपरेशन चलाने का आरोप लगा रहा है। तेहरान ने आरोपों को खारिज करते हुए इशारों में यह कहा है कि हो सकता है कि तेल टैंकरों पर खुद अमेरिका ने हमले करवाए हों।

Related posts

ईरान ने माना – सेना ने गलती से यूक्रेनी यात्री विमान मार गिराया था

aapnugujarat

About 70 million people counted in 2018 as displaced from their homes: UNHCR

aapnugujarat

प्रेस काफ्रेंस के बीच से अचानक ट्रंप को ले गए सुरक्षाकर्मी

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1