Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बिहार में जानलेवा गर्मी से हाहाकार, २२ तक सरकारी स्कूल बंद

बिहार में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से हाहाकार मचा हुआ है । हालात कितने बदतर हैं, इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थानीय मीडिया रिपोटोर्ं के मुताबिक पिछले ३ दिनों के दौरान करीब १८३ लोगों की मौत हो चुकी है । अस्पताल में लू के शिकार सैकड़ों मरीज भर्ती हैं । पटना समेत राज्य के प्रमुख शहरों में तापमान ४५ डिग्री के आस-पास है । इस बीच शिक्षा विभाग ने ऐलान किया है कि २२ जून तक राज्य के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे । गया में गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने धारा १४४ लागू की है । राज्य में शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि गर्मी के कहर को देखते हुए सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल २२ जून तक बंद रहेंगे ।
आदेश में कहा गया है, राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मावकाश के बाद अपने जिले में अवस्थित सभी प्राथमिक से उच्च प्राथमिक स्तरीय विद्यालयों का संचालन आवश्यकतानुसार ३० जून तक सुबह की पाली में संचालित करने का निर्णय लिया गया था । राज्य में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी और लू को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में दिनांक २२ जून तक बच्चों के पठन-पाठन को बंद करने का निर्णय लिया गया है । गया में डीएम ने भयंकर गर्मी के हालात को देखते हुए धारा १४४ लागू की है । इसके तहत चार से ज्यादा लोग एक जगह पर इकट्ठा नहीं हो सकते हैं । इसके अलावा सुबह ११ बजे से शाम ४ बजे तक सभी तरह के सरकारी और गैर सरकारी निर्माण कायोर्ं, मनरेगा के तहत मजदूरी का काम और खुली जगह में किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम या लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है । बिहार में जानलेवा गर्मी अपने चरम पर है । स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को नालंदा में ६ और औरंगाबाद में ४ लोगों की लू का शिकार होने के बाद मौत हो गई । इससे पहले रविवार को लू लगने से ११२ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई । शनिवार को ६१ लोगों की मौत की बात सामने आई थी । सबसे अधिक मौतें औरंगाबाद, नवादा, पटना, पूर्वी बिहार, रोहतास, जहानाबाद और भोजपुर जिलों में हुई हैं ।

Related posts

लवेपोरा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

aapnugujarat

सूर्य ग्रहण 2020 : सूतक के चलते आज बंद किए जाएंगे उत्तराखंड के चारों धाम

editor

RBI ने करंसी नोट कोरोना के संभावित वाहक होने की पुष्टि की : CAIT

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1