Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

एक देश, एक चुनाव पर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने बुलाई सभी दलों के अध्यक्षों की मीटिंग

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक देश, एक चुनाव के मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद भवन में सभी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की मीटिंग बुलाई है । यह मीटिंग १९ जून को होगी । संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि पीएम मोदी इस बैठक में एक देश, एक चुनाव और महात्मा गांधी की १५०वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे । इसके अलावा पीएम मोदी ने २० जून को लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों की मीटिंग भी बुलाई है । जोशी ने कहा कि पीएम मोदी संसद में टीम स्पिरिट पैदा करना चाहते हैं । रविवार को सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय मीटिंग को लेकर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हमें विपक्षी दलों के साथ ही सहयोगियों से भी सुझाव मिले हैं । मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस बार संसद में कई नए चेहरे आए हैं और उनकी ओर से आने वाले विचारों को शामिल किया जाना चाहिए ।
१९ जून को होनी वाली बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे । सर्वदलीय बैठक के बाद जोशी ने कहा कि वर्ष २०२२ में भारत की आजादी के ७५ साल पूरे होने जा रहे हैं । इसके अलावा इस साल महात्मा गांधी का १५०वां जयंती वर्ष मनाया जा रहा है । इस संबंध में आयोजनों के बारे में चर्चा करने तथा जिलों से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक बुलाई है । गौरतलब है कि सोमवार से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है । बता दें कि संसद का बजट सत्र १७ जून से शुरू हो रहा है और २६ जुलाई तक चलेगा । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद २० जून को अभिभाषण देंगे । ४ जुलाई को आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा, जबकि ५ जुलाई को देश की पहली महिला वित्त निर्मला सीतारमन आर्थिक समीक्षा पेश करेंगी और ५ जुलाई को बजट पेश किया जाएगा

Related posts

ભીમા કોરેગાંવ : કાર્યકરોની કસ્ટડી ચાર સપ્તાહ વધારાઈ

aapnugujarat

જમ્મુ-કાશ્મીર વિધાનસભાની બેઠકોમાં વધારો થશે

aapnugujarat

CBI નવા ડિરેક્ટરની નિમણૂંક માટે ૨૪મીએ બેઠક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1