Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

रक्षा बजट को लेकर पाक सरकार की खुली पोल, सरकारी दस्तावेज ने खोली पोल

पाकिस्तान सरकार का झूठ एक बार फिर सामने आया है। रक्षा बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं करने के सरकारी दावे की पोल उस सरकारी दस्तावेज ने खोल दी जिसमें स्पष्ट रूप से 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई गई है। पाकिस्तान सरकार ने दावा किया था कि उसने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 1.15 लाख करोड़ रुपये का रक्षा बजट तय किया है। सरकार का दावा था कि रक्षा बजट में कोई फेरबदल नहीं किया गया है और यह राशि पिछले साल जैसी ही है।
लेकिन सरकारी दस्तावेज कुछ और ही बयां कर रहे हैं। पिछेली बार वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए पाकिस्तान का रक्षा बजट 1.10 लाख करोड़ रुपये था, जिसमें साल के अंत में 3.4 फीसदी बढ़ोतरी की गई और यह राशि 1.13 लाख करोड़ हो र्गई।
इस तरह इस बार के रक्षा बजट में करीब 5220 करोड़ की बढ़ोतरी की गई जो करीब 4.5 फीसदी होती है। लेकिन पाकिस्तान के राजस्व मंत्री हम्माद अजहर ने मंगलवार को बयान दिया कि रक्षा बजट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया और यह पिछले साल जितना ही है। हालांकि उनका झूठ एक दिन के भीतर ही बेनकाब हो गया।

Related posts

લંડનમાં મોરારિબાપુની રામકથા ‘માનસ મહિમ્ન’નો આરંભ

aapnugujarat

૨૦૨૦ની રાષ્ટ્રપતિ ચૂંટણીની રેસમાં હું નથી : હિલેરી ક્લિન્ટન

aapnugujarat

માન્ચેસ્ટર અટેક : વધુ ત્રણ શખ્સોની કરાયેલી ધરપકડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1