Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होगी : केजरीवाल

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राज्य की हेल्थ स्कीम को बेहतर बताते हुए केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को लागू करने से इनकार कर दिया है । दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ३ जून को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार से केंद्र सरकार की इस योजना को लागू करने को कहा था । इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और राज्य की स्वास्थ्य योजना का अंतर बताते हुए दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना को आयुष्मान भारत योजना से भी १० गुना बड़ी और व्यापक बताया है । उन्होंने हर्षवर्धन को लिखे जवाब में कहा है कि दिल्ली सरकार की योजना में आयुष्मान योजना की सारी बातें तो हैं ही, दिल्लीवासियों के लिए ढेर सारी सुविधाएं भी हैं । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी हेल्थ स्कीम को बेहतर बतात हुए तर्क रखा कि यूपी और हरियाणा दिल्ली से सटे राज्य हैं और यहां केंद्र की आयुष्मान भारत योजना लागू हैं फिर भी दोनों राज्यों से लाखों मरीज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में इलाज करवाने आते हैं जबकि दिल्ली का शायद ही कोई नागरिक इन राज्यों में इलाज करवाने जाता होगा । उन्होंने पत्र में लिखा है कि इससे जाहिर है कि दिल्ली की स्वास्थ्य योजना अच्छी चल रही है । उन्होंने साफ कहा है कि दिल्ली में पहले से चल रही स्वास्थ्य योजना को बंद कर दूसरी योजना लागू करने से किसी का फायदा नहीं होगा । अगर दिल्ली स्वास्थ्य योजना को बंद कर आयुष्मान भारत को लागू किया गया तो लाखों दिल्लीवासियों का नुकसान हो जाएगा । उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कहा है, अगर आपकी (हर्षवर्धन) नजर में आयुष्मान भारत में कोई ऐसी बात है जो दिल्ली की स्वास्थ्य योजना में नहीं है तो कृपया बताइए । हम उन सभी अच्छी बातों को दिल्ली की योजना में शामिल कर लेंगे । केजरीवाल ने अपने पत्र में बाकायदा केंद्र और राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं का अंतर भी स्पष्ट किया है । पहले तर्क में उन्होंने कहा कि केंद्र की योजना में दिल्ली की १० फीसदी से भी कम आबादी लाभार्थी हैं पर राज्य सरकार की स्कीम में दिल्ली का हर व्यक्ति लाभार्थी है ।

Related posts

વારાણસીમાં મોદીએ જીત માટેની કેમેસ્ટ્રી દર્શાવી

aapnugujarat

पाकिस्तान के लिए कश्मीर अब बंद अध्याय है : शिवसेना

aapnugujarat

યુપીમાં ડો. આંબેડકરની પ્રતિમાનો રંગ ભગવો કરાતાં દલિત સંગઠનો ખફા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1