Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

नीति आयोग ने बेचने के लिए बनाई ५० सरकारी संपत्तियों की लिस्ट

नीति आयोग ने बेचने के लिए एनटीपीसी, सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, भारत अर्थ मूवर्स और सेल सहित सरकारी कंपनियों की जमीन और इंडस्ट्रियल प्लांट्‌स जैसी ५० संपत्तियों की पहचान की है । एक अधिकारी ने बताया कि नीति आयोग ने डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट ऐंड पब्लिक ऐसेट मैनेजमेंट (दीपम) को एक लिस्ट भेजी है । उन्होंने कहा, हम इन संपत्तियों को बेचने की तैयारी कर रहे हैं । अधिकारी ने बताया कि लिस्ट से सरकारी कंपनियों के संबंधित मंत्रालयों को इनकी बिक्री की प्रक्रिया शुरू करने में मदद मिलेगी । लिस्ट को नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने संबंधित मंत्रालयों के सचिवों के साथ चर्चा के बाद तैयार किया है । इस मामले में एक अन्य अधिकारी ने कहा, समय आने पर जब भी जरूरत होगी, हम इस तरह की नई लिस्ट लाएंगे । अधिकारी ने बताया कि एनटीपीसी का बदरपुर प्लांट बंद है और इसके पास ४०० एकड़ जमीन है । इस लिस्ट में सेल जैसी दूसरी सरकारी कंपनियों के ब्राउनफील्ड प्रॉजेक्ट्‌स भी शामिल हैं । सरकार ने वित्त वर्ष २०२० के पहले दो महीने में विनिवेश से २,३५० करोड़ रुपये जुटाए हैं, जबकि इस साल उसने इससे ९० हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है । वित्त वर्ष २०१९ में केंद्र ने विनिवेश से ८४,९७२.१६ करोड़ रुपये जुटाए थे, जबकि उसने इसके लिए ८० हजार करोड़ का लक्ष्य रखा था । इससे पहले दीपम ने स्कूटर्स इंडिया, भारत पंप्स ऐंड कंप्रेसर्स, प्रॉजेक्ट ऐंड डिवेलपमेंट इंडिया लिमिटेड (पीडीआईएल), हिंदुस्तान प्रीफैब, हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट, ब्रिज ऐंड रूफ कंपनी और हिंदुस्तान फ्लोरोकाबर्ंस से अलग की गई कुछ संपत्तियों की पहचान बिक्री के लिए की थी । अब इन कंपनियों को ही बेचने की तैयारी की जा रही है । फरवरी में कैबिनेट ने सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज यानी सरकारी कंपनियों के नॉन-कोर ऐसेट्‌स की बिक्री को मंजूरी दी थी । इसके लिए वित्त मंत्री, सड़क और परिवहन मंत्री और संबंधित मंत्रालयों का एक ऑल्टरनेट मैकनिजम बनाया गया था ।

Related posts

સરકારે સરકારી યોજનાઓના પ્રચાર પાછળ ૫,૨૪૫ કરોડ ખર્ચ્યા!!

aapnugujarat

News about my appointment as GUV of Andhra Pradesh is not true”: Sushma Swaraj

aapnugujarat

सेना का मनोबल गिराने की कर रहे प्रतियोगिता : कांग्रेस नेताओं पर बरसे रविशंकर प्रसाद

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1