Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सेना का मनोबल गिराने की कर रहे प्रतियोगिता : कांग्रेस नेताओं पर बरसे रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए जाने पर कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया । सरकार के बचाव में उतरे प्रसाद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कपिल सिब्बल, पी. चिदंबरम और दिग्विजय सिंह के बयानों पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान से बहुत पीड़ा हुई है । केंद्रीय मंत्री ने पी. चिदंबरम के एयर स्ट्राइक पर अंग्रेजी अखबार में लिखे लेख पर निशाना साधते हुए कहा कि अंग्रेजी के इन विद्धानों को देश की सेना पर भरोसा नहीं है । दिग्गविजय सिंह पर स्तर गिरने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, दिग्विजय सिंह १० साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन आज ऐसे शब्द प्रयोग कर रहे हैं कि उन्हें सुनकर सिर्फ पीड़ा होेती है । दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले की तुलना दुर्घटना से की है । क्या दिग्विजय सिंह का स्तर इतना गिर गया है कि वह जघन्य आतंकी हमले को महज दुर्गटना बताने लगे है । वह इतने उनके लिए जाकिर नाईक मानवता का मसीहा है । प्रसाद ने बहुत तल्ख अंदाज में कहा कि कांग्रेस की नेताओं को भारत की सेना पर, वायुसेना पर विश्वास नहीं है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम पर निजी समस्याओं से घिरे होने की बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह १० साल तक केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री रहे हैं । अंग्रेजी के विद्धान और देश के बड़े वकील पी. चिदंबरम साहब इन दिनों निजी परेशानियों से जुझ रहे हैं । यह ज्यादा इंटरनैशनल व्यक्ति हैं और विदेश मीडिया का जिक्र करते है ।

Related posts

अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

editor

आंधी और बूंदा-बादी से दिल्ली में तामपान थोड़ा गिरा

aapnugujarat

२००६ के बाद बाघों की संख्या दोगुनी होकर ३००० के करीब : प्रधानमंत्री मोदी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1