Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पटनायक सरकार ने सात पर्यटन स्थलों के लिये जमीनें आवंटित करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

ओडिशा सरकार ने सात पर्यटन स्थलों के लिये जमीनें आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने कहा कि इससे राज्य में 354.34 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा। यह आवंटन राज्य के मुख्य सचिव ए.पी.पाधी की अध्यक्षता में भूमि आवंटन समिति की यहां हुई बैठक में गुरुवार को किया गया। पाधी ने पर्यटन विभाग को हर परियोजना को शुरू करने और पूरा करने की समयसीमा तय करने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने कहा कि विभाग जमीन को कब्जे में लेने के तीन साल के भीतर परियोजना को पूरा करे। पर्यटन सचिव विशाल देव ने कहा, औपचारिकताओं तथा भूमि की आवश्यकता के तकनीकी आकलन के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में सात परियोजनाओं के लिये जमीनें आवंटित की गयी। देव ने कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य में 354।34 करोड़ रुपये का निवेश आएगा।
ये परियोजनाएं करीब 79.5 एकड़ भूमि पर विकसित होंगी। राज्य सरकार ने इनमें से करीब 42.501 एकड़ भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया। देव ने कहा कि विभाग ने कुछ भूमि की व्यवस्था खुद से की है।

Related posts

રેલવે બુકિંગ : કુલ૧૨૦૦૦ ટિકિટ કાઉન્ટર કેશલેસ થશે

aapnugujarat

વિધાન પરિષદ : ભાજપના ૧૧ સભ્યોની જીત નિશ્ચિત

aapnugujarat

સંસદીય સમિતીએ ફેસબૂક, વોટ્‌સએપને ફેક ન્યૂઝથી બચવા કહ્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1