Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पोप फ्रांसिस ने भेदभाव के लिए रोमा समुदाय से माफी मांगी

रोमानिया की अपनी यात्रा के दौरान पोप फ्रांसिस ने कैथलिक चर्च की ओर से रोमा समुदाय से भेदभाव के लिए माफी मांगी है। रोमा समुदाय को जैसे हालात का सामना करना पड़ा है, वह ऐतिहासिक है। दौरे के अंतिम दिन बिशप ने रोमा से इतिहास की हर उस घटना के लिए माफी मांगी, जब उनके साथ भेदभाव या दुव्र्यवहार किया गया या गलत नजर से देखा गया। रोमा समुदाय को यूरोप में सदियों से उत्पीडऩ का सामना करना पड़ा है। माना जाता है कि होलोकॉस्ट के समय हजारों लोग मारे जा चुके हैं।
आजकल रोमा लोग मुख्य रूप से दक्षिणी और मध्य यूरोप में रहते हैं और ये रोमानिया की कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत है। उन्हें शिकायत है कि भेदभाव के कारण उन्हें काम पाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई लोग गरीबी में रहते हैं। पोप फ्रांसिस ने केंद्रीय नगर ब्लाज में कहा, मैं चर्च और ईश्वर के नाम पर माफी मांगता हूं, और मैं आपसे माफी मांगता हूं। रोमानिया में एक रोम एमईपी डेमियन ड्रैगिकी ने कहा, यह मेरे और मेरे लोगों के लिए ऐतिहासिक पल है। उम्मीद है कि यह संदेश हमारे प्रति लोगों के रवैया और सोच में बदलाव लाएगा।

Related posts

हमें ‘टेररिस्तान’ से बातचीत में दिक्कत है, पाकिस्तान से नहीं : जयशंकर

aapnugujarat

પાક.માં બે હિન્દુ યુવતીઓનાં બળજબરીથી લગ્ન અને ધર્માંતરણ મામલે ઈમરાન ખાને તપાસનો આદેશ કર્યો

aapnugujarat

उत्तर कोरिया ने सीमा से लाउडस्पीकर हटाने शुरु किए

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1