Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जिका वायरस की जानकारी छुपाई होने का कांग्रेस का आरोप

गांधीनगर में आयोजित की आफ्रिकन डवलपमेन्ट बैंक की एजीएम को ध्यान में रखकर बैठक से पहले जिका वायरस की जानकारी जारी की जाती तो बैठक रद होने की दहशत के कारण जानकारी छुपाई गई होने का विपक्ष कांग्रेस द्वारा आरोप लगाया गया है । जिसके साथ ही अहमदाबाद के ६५ लाख लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने पर म्युनिसिपल तंत्र और राज्य सरकार माफी मांगे ऐसी मांग की गई है । म्युनिसिपल विपक्ष नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि अहमदाबाद शहर के मेयर और म्युनिसिपल कमिशनर के पास जिका वायरस की कोई जानकारी न होना निंदनीय घटना है । सिविल अस्पातल में जिका वायरस के तीन केस दाखिल हो इसकी जानकारी राज्य सरकार की सूचना से म्युनिसिपल को नहीं दी गई है । सिविल के अधिकारियों के सामने बीपीएनसी एक्ट अनुसार कार्रवाई कर नोटिस देकर खुलासा मांगना चाहिए । शहर के मेयर और कमिशनर जिका वायरस का केस दर्ज होने पर सघन सर्वेलन्स कार्य किया होने का दावा किया गया है । लेकिन उनके दावें गलत साबित हुए है । उसके पहले २५ दिसम्बर २०१६ के दिन आशा फाउन्डेशन ने शंकास्पद मूर्गियों की मौत हुई थी । उनके सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे । बर्डफ्लू का रिपोर्ट पोजिटिव आया था । २ जनवरी के दिन अज्ञात शख्स वस्त्राल रोड पर चाईनीज मुर्गियां छोडकर चला गया था । जिसे मेमनगर में रखा गया था । वह रिपोर्ट भी पोजिटिव आया था । लेकिन उस समय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने के कारण यह बाद जारी नहीं की गई थी । इस बार गोपालनगर में जिका वायरस का एक केस दर्ज हुआ है ।

Related posts

ઉમરપાડા : કોંગ્રેસના એજન્ટને લાકડી અને દંડાથી માર મરાયો

aapnugujarat

કાંકરિયામાં રાઇડ તૂટતા ત્રણ લોકોના મોત

aapnugujarat

રાજ્યમાં આગામી દિવસોમાં વાવાઝોડા સાથે વરસાદની આગાહી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1