Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

१९.५ अरब डॉलर के साथ टाटा मूल्यवान भारतीय ब्रैंड : रिपोर्ट

ब्रैंड टाटा का मूल्य ३७ फीसदी इजाफे के साथ १९.५ अरब डॉलर का हो गया है । इसके साथ ही समूह दुनिया के टॉप १०० ब्रैंड में शामिल हो गया । एक ताजा रिपोर्ट में यह बात कही गई है । नमक से सॉफ्टवेयर तक बनाने वाली कंपनी को लंदन बेस्ड कंस्लटेंसी ब्रैंड फाइनैंस ने सूची में ८६वें नंबर पर रखा है । कंपनी २०१८ में इस सूची में १०४ नंबर पर थी । ग्लोबल टॉप-१०० में यह एकमात्र भारतीय कंपनी है । टाटा ग्रुप की ओर से जारी बयान में ब्रैंड फाइनैंस के चीफ एग्जीक्युटिव डेविड हेग की ओर से कहा गया है, टाटा समूह की ब्रैंड वैल्यू में २०१९ में प्रभावशाली वृद्धि हुई है और दुनिया में १०० सबसे मूल्यवान ब्रैंड सूची में एकमात्र भारतीय कंपनी है । टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, इस मान्यता से हमें कारोबार को दुनिया में सामाजिक जिम्मेदारी के साथ बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी । नवाचार और उद्यमशीलता के माध्यम से उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे । ब्रैंड वैल्यू में सुधार मुख्यतः टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज के प्रदर्शन की वजह से हुआ है ।

Related posts

હોટેલ્સ એમઆરપી કરતાં વધુ ચાર્જ વસૂલી શકે છે : સુપ્રીમ કોર્ટ

aapnugujarat

શેરબજારમાં પૈસા લગાવનાર લોકોના વધારે નફા માટે સેબીએ બદલ્યો નિયમ

aapnugujarat

નીતિ આયોગ ટૂંક સમયમાં તૈયાર કરશે મેથેનોલ મિશન માટે રોડમેપ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1