Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जो समाज दिव्यांग के प्रति संवेदनशील नहीं है वह पूरा समाज दिव्यांग है : मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने स्पष्ट रूप से बताया है कि, समाज की सामाजिक जिम्मेदारी निभाना और समाज के संपूर्ण उत्थान के लिए प्रतिबद्ध बनना ही हमारा असली नागरिक धर्म है राज्य सरकार समाज के संपूर्ण -समरस और समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है । मुख्यमंत्री सुरेन्द्रनगर में सीयू. शाह ब्लाइंड महिला सेवा कुंज आयोजित २५वीं विवाह महोत्सव में उपस्थित हुए । उन्होंने यह लड़कियों का कन्यादान भी किया । जो समाज की दिव्यांग की चिंता नहीं करता यह समाज ही दिव्यांग है । दिव्यांग के प्रति संवेदना के साथ उनको भी समाज के मुख्यप्रवाह में लाने की यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है यह वहन करने के लिए हमें प्रतिबद्ध बनना है यह मुख्यमंत्री ने बताया । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भाषण में बताया कि, दिव्यांग संतान हरएक परिवार के लिए हमेशा चिंता का विषय होता है ऐसे हरएक परिवार को हम सहानभूति देकर यह संतान सिर्फ परिवार का नहीं लेकिन पूरे समाज का है इसे समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए हमें हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए राज्य सरकार दिव्यांग के संपूर्ण उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील है । इनके पढ़ाई के लिए होस्टल सुविधा सहित की व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार का सकारात्मक दृष्टिकोण है । राज्य सरकार ने समाज में शिक्षा का दायरा बढ़े इसके लिए कई कल्याणकारी योजना लागू की गई है । इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया है कि, वाइब्रेंट समिट को आज पूरा विश्व में ध्यान में ले रहा है यह मेगा इवेंट गत दिन पूरी हुई और आज मुझे संवेदनशील समारोह में उपस्थित होकर कन्यादान करने का हुआ यह मेरे जीवन के लिए हमेशा मंगल घडी है और मेरे जीवन का सुखद यादगार बना रहेगा । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ८ कपल को वैवाहिकजीवन की शुभकामना दी और संस्था की सेवा प्रवृत्ति की प्रशंसा की गई थी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा उपस्थित महानुभाव तथा दाता के द्वारा समाज को श्रेष्ठ प्रदान करने वालों का अवॉर्ड सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Related posts

પીએમ મોદી ૨૯ મેના રોજ ગુજરાતમાં સભા ગજવશે

aapnugujarat

વીએસ હોસ્પિટલમાં વીજળી ગુલ થવા પ્રશ્ને તપાસ શરૂ

aapnugujarat

હેમચંદ્રાચાર્ય યુનિવર્સિટી દ્વારા તમામ પરીક્ષા કેન્દ્રો પર ઓબ્ઝર્વર અને ફલાઈંગ સ્કવોર્ડ ની નિમણુંક કરાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1