Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सुर्खियों में है ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय दामाद’ : स्मृति ईरानी

कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के इस दावे के बाद कि रॉबर्ट वाड्रा लंदन में एक फ्लैट के वर्चुअल ओनर हैं, बीजेपी ने उन पर और कांग्रेस पर हमला बोला है । केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने रविवार को वाड्रा और कांग्रेस पर तंज सकते हुए कहा कि शनिवार से ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय दामाद’ सुर्खियों में है । इतना ही नहीं, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से अपील की कि वे मनी लॉन्ड्रिंग केस में फरार मनोज अरोड़ा के ईडी के सामने पेश होने को कहे । बता दें कि अरोड़ा को वाड्रा का करीबी माना जाता है । इरानी ने कहा, शनिवार का दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय दामाद को देश की सुर्खियों का एक अंश बना चुका है । उन्होंने न्यूज रिपोर्टस का हवाला देते हुए कहा कि ईडी ने कोर्ट के सामने रॉबर्ट वाड्रा के निजी सहायक मनोज अरोड़ा के खिलाफ नॉन-बेलेल वॉरंट प्राप्त करने का निवेदन किया । बीजेपी नेता ने कहा, राष्ट्र को बतलाना सही होगा कि मनोज अरोड़ा, जो वाड्रा के निजी सहायक हैं, इनके संदर्भ में हाथ डिजिटल दस्तावेज तब प्राप्त हुए जब रक्षा सौदों के दलाल संजय भंडारी के घर पर इनकम टैक्स की रेड हुई । ये सार्वजनिक रूप से बात स्वीकृत है कि संजय भंडारी रक्षा सौदों के दलाल हैं और वर्तमान में देश से फरार है और रॉबर्ट वाड्रा के मित्र हैं ।

Related posts

મુંબઈમાં પાંચ વર્ષની બાળકીનું અપહરણ, બળાત્કાર અને હત્યા

aapnugujarat

આગામી પાંચ વર્ષ જનભાગીદારી અને જનચેતનાના જ રહેશે : મોદી

aapnugujarat

सुप्रीम ने पीड़िता के बयान की कॉपी चिन्मयानंद को देने पर लगाई रोक

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1