Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

कृष्णमूर्ति अरविंद नियुक्त होंगे नए मुख्य आर्थिक सलाहकार

सरकार ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल ३ वर्ष का होगा । एक सरकारी विज्ञप्ति में यह बात कही गई है ।
कृष्णमूर्ति अरविंद सुब्रमण्यन की जगह अपनी सेवा देंगे । अरविंद सुब्रमण्यन ने इस साल जुलाई में व्यक्तिगत कारणों से इस पद से इस्तीफा दे दिया था । फिलहाल कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस में फाइनैंस के असोसिएट प्रफेसर और सेंटर फॉर एनालिटिकल फाइनैंस के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं । सुब्रमण्यन शिकागो बूथ से पीएचडी है और आईआईटी और आईआईएम के छात्र भी रह चुके हैं । सुब्रमण्यन की गिनती दुनिया के उच्च कोटि के बैंकिंग, कॉर्पोरेट गवर्नेंस और इकनॉमिक पॉलिसी एक्सपर्ट में होती है । पूर्व में सेबी के कॉर्पोरेट गवर्नेंस की एक्सपर्ट कमिटी और आरबीआई के लिए बैंकों के गवर्नेंस का काम करने वाली कमिटी का हिस्सा होने के साथ कोर्पोरेट गवर्नेंस और भारत में बैंकिंग रिफॉर्म्स के लिए उन्हें जाना जाता है । इन सब क्षेत्रों में उनकी सेवाओं के कारण उन्हें इस पद के लिए चुना गया है । सुब्रमण्यन वैकल्पिक निवेश नीति, प्राथमिक बाजार, माध्यमिक बाजार और रिसर्च पर बनी सेबी की कमिटी का भी हिस्सा रहे हैं । अकैडमिक करियर की शुरुआत से पहले सुब्रमण्यन न्यू यॉर्क में जेपी मॉर्गन चेज के साथ कंसल्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं । वह आईसीआईसीआई के एलाइट डेरिवेटिव्स ग्रुप में मैनेजमेंट रोल ें भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।

Related posts

૧૫મી ઓગસ્ટે મદરેસાઓને આદેશ, ત્રિરંગો ફરકાવી રાષ્ટ્રગીત ગાવામાં આવે : યુપી સરકાર

aapnugujarat

વંદે ભારત ટ્રેનમાં ચેયરકારનું ભાડુ ૧૮૫૦ રૂપિયા હશે

aapnugujarat

સરકાર વચનો પાળવાની દિશામાં કામ કરી રહી છે : સર્વે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1