Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

इमरान खान ने मोदी सरकार को बताया ऐंटी मुस्लिम और एंटी पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हालिया एक इंटरव्यू में एक बार फिर भारत विरोधी राग अलापा है । इमरान खान ने भारत की वर्तमान मोदी सरकार को ऐंटी मुस्लिम और ऐंटी पाकिस्तान कहा है । इमरान ने आरोप लगाया है कि भारत में चुनाव नजदीक हैं इसलिए भारत पाकिस्तान विरोधी दिखा रहा है । वॉशिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में इमरान खान ने ये बातें कहीं है । इस इंटरव्यू में सिख श्रद्धालुओं के लिए खोली घई करतारपुर सीमा और २६-११ मुंबई हमले का भी जिक्र किया है । इस इंटरव्यू में इमरान से सवाल पूछा गया था कि भारत ने उनकी तरह से दिखाए गए सभी तरह के भावों को खारिज कर दिया है । इसपर इमरान ने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में चुनाव आने वाले है । हालांकि इस इंटरव्यू में इमरान ने पीएम मोदी और बीजेपी का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों में भारत विरोधी रूख जरूर दिखाया है । इमरान ने कहा, भारत की रूलिंग पार्टी ऐंटी मुस्लिम, ऐंटी पाकिस्तान रुख रखती है । इमरान से दूसरा सवाल पूछा गया कि भारत २००८ के मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ताओं को सजा दिलाना चाहता है । इमरान ने पूछा गया कि इस हमले के मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जाकी-उर-रहमान लखवी को पाकिस्तान में बेल मिल हुई है । छह अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी ९ साल से ट्रायल चल रहा है । अबतक कोई रिजल्ट नहीं आया । इस सवाल के जवाब में पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि वह कुछ चाहते हैं कि मुंबई पर हमला करने वालों पर ऐक्शन हो ।

Related posts

स्वीडिश अदालत ने खारिज की असांजे को हिरासत में लेने की याचिका

aapnugujarat

Nirav Modi’s bail application rejected by UK High Court

aapnugujarat

सईद की रिहाई के जवाब में बुगती को भारत शरण देगा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1