Aapnu Gujarat
મનોરંજન

माधुरी दीक्षित को पुणे सीट से उतार सकती है बीजेपी

बीजेपी अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने को २०१९ के लोकसभा चुनाव में पुणे सीट से मैदान में उतारने पर विचार कर रही है । यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी । बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस साल जून में अदाकारा से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी । शाह उस समय पार्टी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत मुंबई पहुंचे थे । शाह ने इस दौरान अभिनेत्री को नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया था । राज्य के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने गुरुवार को बताया कि माधुरी का नाम पुणे लोकसबा सीट के लिए चुना गया है । उन्होंने कहा, पार्टी २०१९ के आम चुनाव में माधुरी दीक्षित को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है हमारा मानना है कि पुणे लोकसभा सीट उनके लिए बेहतर होगी । बीजेपी नेता ने कहा, पार्टी कई लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया में है और दीक्षित का नाम पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुना गया है । इसके लिए उनके नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है । ५१ वर्षीय अदाकारा माधुरी ने ‘तेजाब’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’, ‘साजन’, और ‘देवदास’ जैसी अनेक बॉलिवुड फिल्मों में काम किया है । साल २०१४ में बीजेपी ने पुणे लोकसभा सीट कांग्रेस से छीन ली थी और पार्टी उम्मीदवार अनिल शिरोले ने तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी । माधुरी को चुनाव लड़ाने की योजना के बारे में बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, इस तरह के तरीके नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में तब अपनाए थे जब वह पहली बार मुख्यमंत्री बने थे । उन्होंने स्थानीय निकाय चुनावों में सभी उम्मीदवारों को बदल दिया और पार्टी को उस फैसले का लाभ मिला । नए चेहरे लाए जाने से किसी के पास आलोचना के लिए कुछ नहीं था । इससे विपक्ष आश्चर्यचकित रह गया और बीजेपी ने अधिक से अधिक सीट जीतकर सत्ता कायम रखी ।

Related posts

जल्द रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ : रिपोर्ट

aapnugujarat

બ્રહ્માસ્ત્રની અત્યાર સુધીમાં કુલ ૨૨૪.૭૮ કરોડની કમાણી

aapnugujarat

હું ક્યારેય પોર્નોગ્રાફીના પ્રોડકશન અને ડિ્‌સ્ટરબ્યુશનમાં સામિલ નહતો : રાજ કુંદ્રા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1