Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पालडी टर्मिनल की साफ-सफाई का कोन्ट्राक्ट दिया गया

प्रतिदिन एक करोड़ का नुकसान करती एएमटीएस बस सर्विस के सत्ताधिकारियों के वहीवटी घोटालों के कारण नुकसान बढ़ रहा हैं । पालडी के निर्माणाधीन टर्मिनल का लोकार्पण करने में फिलहाल दो-तीन महीने लग सकते हैं । लेकिन तंत्र द्वारा अन्य डेपो के साथ -साथ इस टर्मिनल की साफ-सफाई का कोन्ट्राक्ट देने की दिशा में कार्रवाई शुरु की गई हैं । पालडी डेपो के अंदर का ग्राउन्ड को तंत्र द्वारा निजी लग्जरी बस के पार्किग के लिए दे दिया गया हैं । संस्था की बस को पार्किग के लिए जमालपुर समेत के अन्य डेपो तक जाना पड़ता हैं । जिसके कारण आखरी बस के ड्राइवर-कंडक्टर को अधिक परेशानी होती हैं । यह ग्राउन्ड तथा निर्माणाधीन टर्मिनस के बिल्डिंग और उसके टोइलेट ब्लोक का भी साफ-सफाई कोन्ट्राक्ट दिया जाएगा । इसके लिए सत्ताधिकारियों में प्रतिदिन ३७५ की कीमत तय की हैं । हालांकि अधिकारियों ने बताया कि एक महिने में यह टर्मीनल तैयार हो जाएगा । तंत्र की केश केबिन समेत की महत्वपूर्ण जगहों पर विभागीय कार्य के १४५ कम्प्यूटर और ६१ प्रिन्टर के हार्डवेयर-मेन्टेन्स का तीन साल का कोन्ट्राक्ट प्राप्त करने वाली अहमदाबाद की दीप कम्प्यूट्रेड कंपनी ने एक साल में तंत्र को परेशान कर दिया हैं । जिसके बाद बाकी अन्य दो साल के लिए सेकन्ड लोएस्ट कंपनी गुरुकृपा एन्टरप्राइज को पहले लोएस्ट कीमत से हार्डवेयर-मेन्टेन्स का कार्य सौंपा गया हैं । हालांकि सत्ताधिकारियों ने पुरानी कंपनी का बचाव करते हुए कहा कि पहले की कंपनी कार्य पूरा नहीं कर पाती हैं ।

Related posts

સોલર એનર્જી ઉત્પાદન માટે સરકાર રૂ. ૧નાં ટોકન દરે ભાડે જમીન આપશે

aapnugujarat

આતંકી હુમલાને સખત શબ્દોમાં વખોડી કાઢતાં પ્રદેશ અધ્યક્ષશ્રી જીતુભાઈ વાઘાણી

aapnugujarat

સુરતમાં બૂટલેગરે યુવકની જાહેરમાં હત્યા કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1