Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अमृतसर हादसे के लिए ट्रैक पर खड़े लोग हीं जिम्मेदार : रिपोट

दशहरे के दिन पंजाब के अमृतसर में एक बड़े ट्रेन हादसे में ६१ लोगों की जान चली गई थी । यह हादसा जिस वक्त हुआ, उस समय शहर के धोबी घाट इलाके में रावण दहन देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई थी । इसी दौरान डीएमयू ट्रेन वहां से गुजरी और ट्रैक पर मौजूद भारी भीड़ को अपनी चपेट में ले लिया था । हादसे की जांच कर रहे रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) ने अपनी रिपोर्ट में हादसे की मुख्य वजहें गिनाई हैं । सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में हादसे के लिए सीधे तौर पर ट्रैक पर मौजूद लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया गया है । रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की मुख्य वजह उन लोगों की लापरवाही थी जो ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे । हालांकि अभी यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है ।
सूत्रों के मुताबिक, आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि भविष्य में रेलवे लाइन के किनारे किसी भी मेले या रैली के आयोजन से पहेल स्थानीय प्रशासन या आयोजक रेलवे को सूचित करेगा । जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया जाएगा और स्थल पर ट्रेनों के सावधानीपूर्ण आवगमन को सुनिश्चित किया जा सकेगा । बता दें कि पिछले महीने १८ अक्टूबर को दशहरे के मौके पर अमृतसर के जोड़ा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास रावण दहन का आयोजन किया गया था । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दहन के दौरान पटाखों की आवाज तेज होने की वजह से वहां मौजूद लोग ट्रेन के हॉर्न की आवज नहीं सुन पाए और यह घटना हो गई ।

Related posts

બિહાર,આસામ, બંગાળમાં પુરની સ્થિતીમાં વધુ સુધારો

aapnugujarat

Akhilesh Yadav’s visit postponed, Section 144 imposed over Muharram in Rampur

aapnugujarat

केरल में एंबुलेंस का सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1