Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मेघाणीनगर में चलते अवैध कॉल सेन्टर का पर्दाफाश

अवैध रूप से चल रहे कॉल सेन्टर में पुलिस सख्त होने से अब लोग अपने घर में छोटे-छोटे पैमाने पर कॉल सेन्टर चला रहे है । मेघाणीनगर पुलिस ने घर में चलता एक अवैध कॉल सेन्टर का पर्दाफाश करके एक युवक की गिरफ्तारी की है । युवक अपने ही घर में कॉल सेन्टर चला रहा था और विदेशी नागरिक के साथ धोखाधड़ी करता था । पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है और इसके घर में ८४ लाख रुपये नकद जब्त की है । पुलिस सूत्रों के बताये अनुसार यह नकद रकम कॉल सेन्टर की हो ऐसा प्राथमिक जांच में लग रहा है । यह घोटाले में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है । मेघाणीनगर पुलिस स्टेशन की सर्वेलन्स स्कवोर्ड में पीएसआई के तौर पर डयुटी करते वीएस. सिंधव और उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि, बंगला क्षेत्र में स्थित स्वामी टेउराम सोसाइटी में रहते दीपेश राधानी अपने घर में अवैध कॉल सेन्टर बनाकर विदेशी नागरिकों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर रहे हैं । मिली जानकारी के आधार पर पीएसआई तथा उनकी टीम ने स्वामी टेउराम सोसाइटी में देर रात को छापेमारी की गई थी । छापेमारी के दौरान पुलिस को घटना स्थल से दिनेश राधानी नाम के युवक की गिरफ्तारी की गई थी । पुलिस ने उनके घर की जांच करने पर विदेशी नागरिकों के नाम-नंबर के डेटा तथा लेपटोप हार्डडिस्क, मेजिक जेक, विदेश के एजेन्ट के नाम मिले है । पुलिस ने आरोपी के पास से ८४ लाख रुपये नकद जब्त किया गया था । विदेशी नागरिकों को लोन देने का तथा अलग-अलग स्कीम बताकर दीपेश धोखा देता था । मेघाणीनगर पुलिस ने इसे गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू कर दी है । पुलिस सूत्रों के बताये अनुसार, दीपेश पहले कॉल सेन्टर में काम करता था और इसके बाद उसने अपने घर से कॉल सेन्टर शुरू किया था । कॉल सेन्टर में काम करते लोग पुलिस को जानकारी देते होने से उसने अकेले शुरू किया था ।

Related posts

અમદાવાદ ખાતે રાજ્યકક્ષાનો આરોગ્ય વિભાગનો “સપ્તધારા થી સ્વાસ્થ્ય” વર્કશોપ યોજાયો

aapnugujarat

જીલ્લા તલાટી કમ મંત્રી મહામંડળ છોટાઉદેપુર દ્વારા મુખ્યમંત્રી રાહત ફંડ માં ૧,૬૪,૦૧૬/- નું દાન પેટે ચેક દ્વારા જિલ્લા વિકાસ અધિકારીને અર્પણ

editor

ફલાવર શોમાં લાઇવ કિચન ગાર્ડનનું આકર્ષણ ઉમેરાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1