Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बेटियों को बीजेपी विधायकों से अब बचाओं : राहुल गांधी

मुजफ्फरपुर बालिका गृह के बाद उत्तर प्रदेश के देवरिया में भी शेल्टर होम में यौन शोषण और रेप का मामला सामने आने के बाद संसद में भी इसे लेकर हंगामा हुआ । विपक्ष ने इसे लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन मामलों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा । राहुल ने कहा कि पीएम रेप की घटनाओं पर चुप्पी साध लेते है । उन्होंने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी विधायकों से बेटी बचाओ । राजधानी दिल्ली में महिला अधिकारी सम्मेलन में हिस्सा लेने गए राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधा । राहुल ने महिला अधिकारों के सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल उठाए । राहुल ने कहा, पीएम रेप की घटनाओं पर कुछ नहीं बोलते है । बीते चार साल में महिलाओं के साथ जो हुआ है वह पिछले ७० साल में नहीं हुआ । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा है कि केवल पुरुष देश को चलाएंगे और जहां किसी महिला के जुड़े होने की बात होती है, ये दल पीछे हट जाते है । उन्होंने कहा, वे कहते है बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, हमें समझ नहीं आया बेटी किससे बचानी थी । राहुल ने बेटियों को बीजेपी विधायकों से बचाने की सलाह दी । राहुल ने कहा, वे महिला आरक्षण बिल के बारे में बोलते है, जबकि कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि पुरी पार्टी इस बिल के समर्थन में खड़ी होगी । पीएम कुछ नहीं कहते है । राहुल ने कहा कि बीजेपी महिला आरक्षण बिल लाए तो कांग्रेस साथ है, वरना कांग्रेस सत्ता में आने पर यह बिल लेकर आएगी । बता दें, यौन शोषण के मुद्दे पर संसद में हंगामे के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार दोषियों को सजा दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है ।

Related posts

सुर्खियों में है ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय दामाद’ : स्मृति ईरानी

aapnugujarat

उद्धव सरकारने भूमि अधिग्रहण में नहीं की मदद तो गुजरात में ही चलेगी बुलेट ट्रेन

editor

વૈશ્વિક બજારોના વલણ વચ્ચે શેરબજારમાં પ્રવાહી સ્થિતિની વકી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1